Kishangarh : बेमौसम बारिश से आम का बिगड़ा स्वाद, पैदावार कम तो भावों में तेजी
किशनगढ़Published: May 15, 2023 03:50:31 pm
मौसम का असर, बाजार में घटी आम की आवक


Kishangarh : बेमौसम बारिश से आम का बिगड़ा स्वाद, पैदावार कम तो भावों में तेजी
मदनगंज-किशनगढ़.
बेमौसम हुई बारिश सेc का स्वाद बिगाड़ दिा। मौजूदा हालात यह है कि महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, हैदराबाद एवं आंधप्रदेश में मौसम की बदली रंगत से आम की फसलें धराशाही हो गई। यही वजह है कि इन दिनों आम की पैदावार कम हुई है और आम के भावों मेेें तेजी है। आम की विभिन्न पैदावार में पहले की भांति मिठास कम है तो ग्रोथ भी कम है।
मौसम में आए बदलाव से मई की लू के बजाए देश के अधिकांश हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि का दौर चल रह है। इसका सीधा असर जलवायु एवं दिनचर्चा के साथ ही फल सब्जियों की फसलें भी अछुते नहीं रहे।
अमूमन देशभर में महाराष्ट्र, कर्नाटक, हैदराबाद, गुजरात, तेलंगाना एवं आंधप्रदेश की आम की मंडिय़ों से ही देशभर समेत प्रदेश मेंं आम की सप्लाई होती है। जयपुर एवं अजमेर की मंडिय़ों से आम बिक्री के लिए किशनगढ़ मंडी आ रहा है। इस बार बेमौसम हुई बारिश के कारण अन्य फसलों की भांति आम की फसल भी प्रभावित हुई और काफी तादाद में आम की फसलें खराब हुई। यहीं वजह है कि आम की पैदावार कम हुई और मंडिय़ों में बिक्री के लिए आम की पैदावार कम होने से भावोंं में तेजी है।