scriptबुवाई के लिए अच्छी बारिश का इंतजार | Warm rain for sowing | Patrika News
किशनगढ़

बुवाई के लिए अच्छी बारिश का इंतजार

अभी तक 500 हेक्टेयर में हुई बुवाई

किशनगढ़Jul 03, 2019 / 12:06 pm

kali charan

Warm rain for sowing

बुवाई के लिए अच्छी बारिश का इंतजार

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मदनगंज-किशनगढ़.
किशनगढ़ पंचायत समिति के अन्तर्गत आने वाले अधिकांश गांवों में बुवाई के लिए अभी अच्छी बारिश का इंतजार है। कृषि विभाग ने 50 हजार हेक्टेयर में बुवाई का लक्ष्य रखा गया है।
किशनगढ़ पंचायत समिति के अधिकांश क्षेत्रों में अच्छी बुवाई की आवश्यकता है। कुछ क्षेत्रों में अच्छी बारिश होने के कारण अभी तक खरीफ की 500 हेक्टेयर में बुवाई हुई है। काश्तकारों ने खेतों में टे्रक्टर से बुवाई कर पूरी तरह तैयार कर लिए है। बुवाई के लिए खाद और बीज की खरीददारी भी कर ली है। काश्तकारों को अब एक अच्छी बारिश का इंतजार है। बुवाई के लिए खाद और बीज की खरीददारी भी कर ली है। काश्तकारों को अब एक अच्छी बारिश का इंतजार है। उल्लेखनीय है कि रलावता, काली डूंगरी सहित आस-पास के क्षेत्रों में अच्छी बारिश होने के कारण यहां पर सर्वाधिक बुवाई हुई है। इसके अलावा अन्य स्थानों पर अभी तक नाममात्र की बुवाई हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो