scriptKishangarh: सड़कों पर बहता रहा पानी, ठेकेदार ने नहीं लगाए मीटर | waste of water in marble city kishangarh | Patrika News

Kishangarh: सड़कों पर बहता रहा पानी, ठेकेदार ने नहीं लगाए मीटर

locationकिशनगढ़Published: Dec 02, 2019 08:30:06 pm

Submitted by:

Amit

Kishangarh- नहीं लगाए मीटर

waste of water in marble city kishangarh

Kishangarh: सड़कों पर बहता रहा पानी, ठेकेदार ने नहीं लगाए मीटर

मदनगंज-किशनगढ़.
शहर में जलदाय विभाग के ठेकेदार ने पानी के कनेक्शन तो दे दिए, लेकिन मीटर नहीं लगाने से पानी सड़क पर बह रहा है। शहर के कायस्थ मौहल्ला सहित आसपास के क्षेत्रों में नई लाइन बिछाई गई थी। करीब 15 दिन पहले कनेक्शन किए थे। लेकिन लाइनों से मीटर को नहीं जोड़ा गया। इन कनेक्शन की कुछ समय पहले टेस्टिंग भी की गई थी। रविवार को नई लाइन में सप्लाई की गई। इस दौरान करीब पौन घंटे तक पानी सड़कों पर बहता रहा। क्षेत्रवासियों की ओर ले विभाग के दफ्तर में फोन करके शिकायत की लेकिन कोई संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं मिला।
नहीं लगाए मीटर
क्षेत्रवासियों ने बताया कि क्षेत्र में नई लाइन बिछाई गई थी। ठेकेदार ने घरों के बाहर तक लाइन तो खींच दी। लेकिन मीटर नहीं लगाए । इसके चलते पानी सड़कों पर बहता रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो