किशनगढ़

परासिया उच्च जलाशय से शुरू होगी जलापूर्ति

दो हजार कनेक्शन तक होगी जलापूर्तिनगर में पुनर्गठित शहरी पेयजल परियोजना के अंतर्गत निर्मित परासिया उच्च जलाशय से जल्द ही जलापूर्ति शुरू की जाएगी। जलदाय विभाग की ओर से की जाने वाली इस जलापूर्ति से परासिया और अजमेर रोड क्षेत्रवासियों को लाभ मिलेगा।
इन क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा सकेगी।जलदाय विभाग ने परासिया में निर्मित उच्च जलाशय से जलापूर्ति शुरू करने की तैयारियां तेज कर दी है। पुनर्गठित शहरी पेयजल परियोजना के अंतर्गत परासिया स्थित उच्च जलाशय से जलापूर्ति शुरू होने पर परासिया और अजमेर रोड क्षेत्र के निवासियों को लाभ मिलेगा। इससे वर्तमान में लगभग 2000 कनेक्शन तक जलापूर्ति की जाएगी फिर भविष्य में कनेक्शन बढऩे पर भी जलापूर्ति की जा सकेगी। विभाग की ओर से से 15 मई तक जलापूर्ति शुरू किए जाने का लक्ष्य है। इसके लिए जल्द ही पेयजल लाइनों की जांच की जाएगी। सावंतसर में भी जलदाय विभाग उच्च जलाशय से जलापूर्ति का दबाव बढ़ाएगा। इससे तेज दबाव से जलापूर्ति की जाएगी। इससे क्षेत्रवासियों को अधिक जल कम समय में मिल सकेगा।
 

किशनगढ़May 05, 2019 / 12:39 pm

kali charan

परासिया उच्च जलाशय से शुरू होगी जलापूर्ति

इन क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा सकेगी।
जलदाय विभाग ने परासिया में निर्मित उच्च जलाशय से जलापूर्ति शुरू करने की तैयारियां तेज कर दी है। पुनर्गठित शहरी पेयजल परियोजना के अंतर्गत परासिया स्थित उच्च जलाशय से जलापूर्ति शुरू होने पर परासिया और अजमेर रोड क्षेत्र के निवासियों को लाभ मिलेगा। इससे वर्तमान में लगभग 2000 कनेक्शन तक जलापूर्ति की जाएगी फिर भविष्य में कनेक्शन बढऩे पर भी जलापूर्ति की जा सकेगी। विभाग की ओर से से 15 मई तक जलापूर्ति शुरू किए जाने का लक्ष्य है। इसके लिए जल्द ही पेयजल लाइनों की जांच की जाएगी।
क्षेत्रवासियों को मिलेगा लाभ
इस उच्च जलाशय से जलापूर्ति शुरू होने से क्षेत्रवासियों को लाभ मिलेगा। वर्तमान में कम पेयजल आपूर्ति होने के कारण क्षेत्रवासियों को परेशानी उठानी पड़ती है। क्षेत्रवासियों को हैंडपंप, निजी ट्यूबवैल और टैंकरों से पानी जुटाना पड़ता है।
सावंतसर में बढ़ेगी जलापूर्ति
सावंतसर में भी जलदाय विभाग उच्च जलाशय से जलापूर्ति का दबाव बढ़ाएगा। इससे तेज दबाव से जलापूर्ति की जाएगी। इस क्षेत्र में भी लगभग दो हजार कनेक्शन है। इससे क्षेत्रवासियों को अधिक जल कम समय में मिल सकेगा।

Hindi News / Kishangarh / परासिया उच्च जलाशय से शुरू होगी जलापूर्ति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.