किशनगढ़

वापस ली जाए आवंटन राशि में बढ़ोतरी

किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन ने भेजा पत्र

किशनगढ़Jul 12, 2019 / 12:03 pm

kali charan

वापस ली जाए आवंटन राशि में बढ़ोतरी

मदनगंज-किशनगढ़. किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन ने रीको के प्रबंध निदेशक को पत्र भेजकर किशनगढ़ के प्रथम चरण से लेकर पांचवे चरण तक आवंटन राशि में की गई बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर जैन ने भेजे पत्र में बताया कि रीको औद्योगिक क्षेत्र किशनगढ़ के प्रथम चरण से पांचवे चरण तक औद्योगिक भूखंडों की आवंटन राशि 4000 रुपए प्रति वर्ग मीटर से बढ़ाकर 5350 रुपए कर दी गई है। रीको की ओर से औद्योगिक भूखंडों की दरों में वृद्धि करने से मार्बल एवं ग्रेनाइट इकाइयों को स्थापित करने वाले उद्यमी निवेश करने से कतराने लगे है। वे नए उद्योग स्थापित करने के लिए अन्य विकल्प के रूप में आसपास के गांवों कालीडूंगरी, मोहनपुरा, रहीमपुरा एवं रलावता क्षेत्रों में कृषि भूमि क्रय करके और उसका औद्योगिक उपभोग के लिए रूपांतरण करवा रहे है। रीको की यह दरवृद्धि नीति औद्योगिक विकास में बाधक बनेगी। मंदी के दौर में कोई भी उद्यमी ऊंची दर पर भूमि खरीद कर इकाई स्थापित करने में आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है। वह यह भी जानता है कि रीको की ओर से आवंटित भूखंड के पेटे जमा होने वाली राशि लगभग दो वर्ष तक अनुपयोगी पड़ी रहेगी। भूखंड क्रय में निवेशित की गई पूंजी निष्क्रिय हो जाएगी और उसको बैंकों से इस पेटे लिए गए ऋणों पर अधिक ब्याज का भुगतान करना पड़ेगा। इस प्रकार उद्यमी पर दोहरी आर्थिक मार पड़ेगी। वर्तमान आर्थिक परिस्थितियों और औद्योगिकीकरण के विस्तार के लिए भूखंड आवंटन की दर 4000 रुपए प्रति वर्गमीटर रखी जाए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.