गर्मी को देखते हुए महिला प्रत्याशी काटन की साड़ी पसंद कर रही हैं, महेश्वरी व प्रिंटेड चंदेरी साड़ी की भी डिमांड है जो अलग ही लुक देती है- व्यापारी बताते हैं कि अभी पुरुष प्रत्याशी काटन का कपड़ा पसंद कर रहे हैं. महिला प्रत्याशियों को काटन की साड़ी मन को भा रही है। यही कारण है कि काटन की साड़ी व कुर्ता पायजामा की मांग तेजी से बढ़ी है। इस वक्त गर्मी को देखते हुए महिला प्रत्याशी काटन की साड़ी पसंद कर रही हैं. महेश्वरी व प्रिंटेड चंदेरी साड़ी की भी डिमांड है जो अलग ही लुक देती है।
कुर्ता तो 600 रुपये में भी उपलब्ध है पर अन्य कपड़े और साड़ी महंगे हैं। चुनाव की सरगर्मी रेडीमेड गारमेंट्स के साथ ही अब टेलर की दुकान पर भी दिखाई देने लगी है। कुर्ता-पायजामा और फिटिंग की जैकेट बनवाने आनेवालों की संख्या तेजी से बढ़ी है। कुर्ता पायजामा के लिए प्रत्याशी अपने टेलर के पास पहुंच रहे हैं। दरअसल भीषण गर्मी के कारण भी प्रत्याशी ऐसे कपड़े पसंद कर रहे हैं।
पार्षदी के लिए ताल ठोक रहे लोग टेलर के पास सबसे ज्यादा पहुंच रहे हैं। जनसंपर्क के लिए कुर्ता-पायजामा के साथ जैकेट पहली पसंद बनी हुई है। शहर के टेलरों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से सरगर्मी तेज हुई है। लोग कुर्ता,पायजामा और जैकेट बनवाने के लिए कपड़ा डालकर जा रहे हैं। अगले कुछ दिनों में काम और बढ़ने की उम्मीद है। सिल्क और लिनिन की जैकेट भी खासी पसंद की जा रही है।
वस्त्र की औसतन सिलाई दर
कुर्ता 700
डिजाइनर कुर्ता 700-1500
पायजामा 600
जैकेट 1200-1500
कुर्ता 700
डिजाइनर कुर्ता 700-1500
पायजामा 600
जैकेट 1200-1500