scriptबड़ाबाजार से ३५ लाख रुपए के साथ १ जने गिरफ्तार | 1 arrested with Rs. 35 lakh | Patrika News

बड़ाबाजार से ३५ लाख रुपए के साथ १ जने गिरफ्तार

locationकोलकाताPublished: Mar 29, 2019 03:13:44 pm

Submitted by:

Rakesh Mishra

-अब तक २.५० करोड़ रुपए जब्त करने में सफल हुई है पुलिस

kolkata

1 arrested with Rs. 35 lakh

बड़ाबाजार से ३५ लाख रुपए के साथ १ जने गिरफ्तार

फोटो है–
-अब तक २.५० करोड़ रुपए जब्त करने में सफल हुई है पुलिस
कोलकाता
चुनाव की घोषणा होते ही कोलकाता में हवाला से करोड़ो रुपए पड़ोसी राज्यों से बड़ाबाजार में पहुंच रहे हैं। कोलकाता पुलिस के डीडी विभाग ने बड़ाबाजार थाना इलाके से ३५ लाख रुपए नकद के साथ १ व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसका नाम प्रमोद कुमार शर्मा (५२) है। वह ओडिशा का रहने वाला है। पुलिस से जानकारी मिली है कि गुरुवार दोपहर २.४५ बजे के करीब आरोपी को गणेश मार्केट, ब्रेबर्न रोड से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से मिले दो बैगों की तलाशी ली गई। जिसमें ५०० और २००० के नोटों के बंडल भरे थे। उसके पास इतने रुपए कहां से आए व वह इन रुपयों को कहां ले जा रहा था, इस सवाल का जवाब आरोपी ठीक से नहीं दे पाया था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। संयुक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम) प्रवीण त्रिपाठी ने इस मामले के संदर्भ में बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है। उसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। जब्त किए गए रुपए हवाला के हैं या नहीं, पुलिस इसकी जांच कर रही है। त्रिपाठी के मुताबिक चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद से कोलकाता पुलिस ने महानगर से अब तक २ करोड़ ५० लाख रुपए (असली नोट) जब्त किए है। इन रुपए को कोर्ट में जमा किया गया है। ज्ञात हो कि १ दिन पहले बउबाजार थाना इलाके से एसटीएफ ने ५ लाख रुपए के जाली नोटों के साथ बिहार निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो