script१ लाख ४० हजार के जाली नोट के साथ १ गिरफ्तार | 1 lakh 40 thousand fake notes with 1 arrested | Patrika News

१ लाख ४० हजार के जाली नोट के साथ १ गिरफ्तार

locationकोलकाताPublished: Mar 28, 2019 04:07:35 pm

Submitted by:

Rakesh Mishra

-धर्मतल्ला बस डिपो के पास से एसटीएफ ने पकड़ा
 

fake notes

Fake currency notes

एक लाख ४० हजार रुपए के जाली नोट के साथ कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने १ जने को धर्मतल्ला बस डिपो के पास से गिरफ्तार किया है। उसका नाम झुल्लू रहमान (५०) है। वह मालदा जिले के कलियाचक अन्तर्गत गोपालनगर का रहने वाला है। एसटीएफ को झुल्लू के बारे में गिरफ्तार दीपक मंडल और हबिबुर रहमान से जानकारी मिली थी। इन दोनों को एसटीएफ ने कुछ दिनों पहले गिरफ्तार किया था।
इस दौरान पुलिस को पता चला कि झुल्लू रहमान जाली नोटो की खेप लेकर कोलकाता आया है। ट्रेन के रास्ते उसे पकड़े जाने का डर था, इसलिए वह शनिवार को बस से धर्मतल्ला (कोलकाता) पहुंचा। उसको पकडऩे के लिए एसटीएफ की टीम सादे पोशाक में धर्मतल्ला बस स्टैंड इलाके में तैनात थी। झुल्लू को चिन्हिंत करने के बाद एसटीएफ ने उसकी तलाशी ली। उसके बैग से एक लाख ४० हजार रुपए के जाली नोट बरामद हुए। एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद एसटीएफ ने इसके पहले दो जने को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब ४ लाख रुपए जोली नोट बरामद किए थे। जाली नोट तस्करी मामले में गिरफ्तार गुलाम रब्बानी, रज्जाक, दीपक, हबिबूर रहमान व झुल्लू रहमान ये सभी मालदा जिले के रहने वाले हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो