scriptअजय नदी से मिले 10 शिवलिंग | 10 Shivling found from Ajay river | Patrika News

अजय नदी से मिले 10 शिवलिंग

locationकोलकाताPublished: May 15, 2021 05:35:59 pm

Submitted by:

Vanita Jharkhandi

– बर्दवान में महादेव महामारी से बचाएंगे यह कह कर शुरू हो गई पूजा

अजय नदी से मिले 10 शिवलिंग

अजय नदी से मिले 10 शिवलिंग


दुर्गापुर
पश्चिम बर्दवा क्षेत्र के दुर्गापुर के फरीदपुर प्रखंड के नए डांगा क्षेत्र में अजय नदी का किनारे रेत लेने के लिए स्थानीय लोग हर दिन वहां जाते थे। गुरुवार को जबकि अजय नदी से रेत निकाल रहे थे तभी वहां से दस शिव ***** नजर आए। एक साथ इतने शिवलिंग के मिलने पर गांव के लोगों में उत्साह सा माहौल पैदा हो गया। सभी को यह एक चमत्कार सा लगने लगा। घटना गुरुवार को हुई। रेत निकालते समय स्थानीय लोगों ने पहली बार एक शिवलिंग को देखा। बाद में 9 और शिवलिंगों को निकाला गया। खबर फैलते ही इलाके के लोग इकट्ठा होने लगे। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस तरह के शिवलिंग पहले कभी क्षेत्र में नहीं देखे गए हैं। महादेव के नाम से यह लगने लगा कि कोरोना से बचाने के लिए महादेव प्रकट हुए है। इसके साथ ही गांव के लोग कोरोना से बचाव के लिए पूजा शुरू कर दिया। इस संबंध में इतिहासकार और प्रख्यात लेखक सुशील भट्टाचार्य ने कहा कि यह क्षेत्र कभी राधगंगा के राजा इछाई घोष के कब्जे में था। मूर्तियों की संरचनात्मक विशेषताओं को देखकर ऐसा लगता है। उन्होंने कहा कि उस समय शायद एक गांव था जहां शिवलिंग बरामद किया गया था। लेकिन जैसे-जैसे अजय नदी ने अपना रास्ता बदला, वैसे-वैसे गांव और मंदिर नदी-नालों में चले गए। लंबे समय के बाद, रेत में खुदाई करते समय इन शिव मूर्तियों बरामद हुई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो