कोलकाता

राज्य में चला टीकाकरण का दौर 14110 लोगों को लगा टीका

– 70 फ़ीसदी लोगों ने लगवाया टीका

कोलकाताJan 19, 2021 / 08:30 am

Renu Singh

राज्य में चला टीकाकरण का दौर 14110 लोगों को लगा टीका

कोलकाता
शनिवार को पश्चिम बंगाल सहित देशभर में शुरू हुए अभियान में अभियान के टीकाकरण का दूसरा दिवस सोमवार को पालन किया गया। पश्चिम बंगाल के 207 केंद्रों में प्रत्येक दिन 20700 प्रतिनिधियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार इसी के तहत सोमवार रात 8 बजे राज्यभर में कुल 14110 लोगों को टीका लगाया गया। बता दें कि इस टीके का लक्ष्य 20700 था लेकिन कुछ तकनीकी गड़बड़ी के कारण सोमवार को भी लोगों को टीकाकरण में समस्या हुई। इसके साथ ही कुछ स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगने के बाद उल्टी और बेहोशी का शिकार होना पड़ा जैसी घटनाएं भी सामने आई। जिन की तबीयत खराब है उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं। मालूम हो कि शनिवार को तकनीकी गड़बड़ी के कारण टीकाकरण में लोगों का नाम सही रूप से पंजीकरण नहीं हो पाया। इसी प्रकार सोमवार को भी यह समस्या हुई। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार रात 8 बजे तक 14110 लोगों ने टीकाकरण करवाया था

Home / Kolkata / राज्य में चला टीकाकरण का दौर 14110 लोगों को लगा टीका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.