अक्षय तृतीया पर 15 हजार करोड़ का कारोबार
पिछले दो वर्ष कोरोना संकट के बाद इस बर अक्षया तृतीया पर देश भर के सराफा बाजार गुलजार रहे। सर्राफा कारोबारियों ने बड़ा व्यापार किया। ज्वैलर्स ने हल्के जेवरों की अच्छी रेंज का कारोबार किया
कोलकाता
Published: May 04, 2022 05:15:43 pm
दो वर्ष बाद आभूषण बाजार गुलजार
देश भर में ग्राहकों में रहा उत्साह
कोलकाता/नई दिल्ली. पिछले दो वर्ष कोरोना संकट के बाद इस बर अक्षया तृतीया पर देश भर के सराफा बाजार गुलजार रहे। सर्राफा कारोबारियों ने बड़ा व्यापार किया। ज्वैलर्स ने हल्के जेवरों की अच्छी रेंज का कारोबार किया। लगातार दो साल लॉकडाउन में अक्षय तृतीया का त्योहार आने के बावजूद भी देश के ज्वेलरी व्यापार की कमर टूट गई है किन्तु इस बार बेहतर कारोबार से देश भर के स्वर्ण बाजारों में ग्राहकों में बहुत उत्साह देखा गया। बड़ी संख्या में लोगों ने जेवरों की बुकिंग भी की जिसकी डिलीवरी आगामी दो-तीन दिनों में होगी। गोल्डबार और सिक्के के रूप में लोगों की निवेश की प्रवत्ति बढ़ रही है।
कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के पश्चिम बंगाल चैप्टर अध्यक्ष सुभाष अग्रवाला तथा देश के ज्वेलरी व्यापार के शिखर संगठन ऑल इण्डिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोरा ने कहा कि देश भर में मंगलवार को सोने चांदी का लगभग 15 हजार करोड़ रुपए का कारोबार हुआ।
--
कोरोना संकट
अग्रवाला ने कहा कि वर्ष 2020 और 2021 में कोरोना संकट के चलते अक्षय तृतीया पर देश भर के सराफा दुकानें नहीं खुल सकीं थीं। 2019 में देश भर में अक्षय तृतीया पर लगभग 10 हजार करोड़ रुपए के सोने की बिक्री हुई थी, लेकिन, 2020 में अक्षय तृतीया पर मई माह में लॉकडाउन होने के कारण सोने की बिक्री करीब 500 करोड़ रुपए के आसपास ही हुई।
--
यह है मान्यता
अक्षय तृतीया को देश में बहुत शुभ दिन माना जाता है।
इस दिन सोना-चांदी खरीदने से घर एवं व्यापार में बरक्कत होती है, ऐसी मान्यता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान शिव ने कुबेर को खजाना व माता लक्ष्मी को धन की देवी होने का आशीर्वाद दिया था।

अक्षय तृतीया पर 15 हजार करोड़ का कारोबार
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
