scriptशान-ओ-शौक से लहराया तिरंगा | 15th august was celebrated at kolkata with joy n pride | Patrika News

शान-ओ-शौक से लहराया तिरंगा

locationकोलकाताPublished: Aug 16, 2018 10:31:46 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

72वें स्वतंत्रता दिवस पर हुए विविध कार्यक्रम, शहीदों को स्मरण कर किया नमन

kolkata

शान-ओ-शौक से लहराया तिरंगा

कोलकाता/हावड़ा. महानगर और हावड़ा सहित आसपास के इलाकों में 72वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बुधवार को विभिन्न सरकारी-गैर सरकारी और शिक्षण संस्थानों में जोशो-खरोश से तिरंगा फहराया गया। इस मौके पर देशभक्ति से ओतप्रोत अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए और अतिथियों ने अपने संबोधन में आजादी के लिए प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को स्मरण कर नमन किया। पूर्व रेलवे के मुख्यालय फेयरली प्लेस में जीएम हरींद्र राव ने तिरंगा फहराया। आरपीएफ जवानों, सिविल डिफेंस और स्काउट एंड गाइड्स की ओर से उन्हें सलामी दी गई। बाद में राव अपनी पत्नी ईस्टर्न रेलवे वुमन वेलफेयर आर्गेनाइजेशन की प्रमुख विमला राव के साथ बीआर सिंह रेलवे हास्पिटल गए और मरीजों को फल-बिस्कुट बांटे। हल्दिया रिफायनरी की ओर से सेक्टर-11 स्टेडियम में हुए कार्यक्रम में कार्यकारी निदेशक सीके तिवारी ने तिरंगा फहराया। दक्षिण-पूर्व रेलवे के मुख्यालय गार्डेन रीच में महाप्रबंधक अजय विजयवर्गीय ने तिरंगा फहराया और रेलवे सुरक्षा बल, एसई. रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड्स, सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड और सिविल डिफेंस पर्सनल की ओर से उन्हें सलामी दी गई। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के सेंट्रल जोन कोलकाता के एडीजी आईपीएस कुलदीप सिंह और आईजीपी एस. रवीन्द्रन ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में साल्टलेक में झंडोतोलन किया। रोटरी क्लब ऑफ बेलूर के स्वाधीनता समारोह में बेलतला गल्र्स हाई स्कूल की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए।
महावीर सेवा सदन में लहराया तिरंगा
रोटरी क्लब ऑफ कोलकाता मेट्रोपॉलीटन डिस्ट्रिक्ट 3291 की तरफ से महावीर सेवा सदन के सेवामंदिर में झंडोत्तोलन किया गया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मुकुल सिन्हा व मुख्य अतिथि रूपा एंड कंपनी के चेयरमैन प्रह्लाद राय अग्रवाल के अलावा महावीर सेवा सदन संस्थापक अध्यक्ष जेएस मेहता एवं महावीर सेवा सदन के अन्य पदाधिकारियों ने तिरंगा लहराया। महावीर सेवा सदन की संस्थापक अध्यक्ष जेएस मेहता ने सदन के सेवाकार्य पर प्रकाश डाला। दिव्यांग बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया। संचालन केएल बांठिया ने किया।
एकल भवन में काव्य गोष्ठी
वनबन्धु परिषद की ओऱ से एकल भवन मुख्यालय में देशभक्ति पूर्ण काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया। वनबन्धु परिषद के विभिन्न चैप्टरों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। वीररस के कवि मदन मोहन समर ने ओज की कविताएं….दिल्ली को लाहौर पुकारे सियालकोट को कोटा, कहे करांची कलकत्ता से मत कर मन को छोटा...आदि सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। हास्य कवि सुनील जोगी की रचना को खूब सराहना मिली। कवि कुंवर प्रीतम ने व्यंग्य रचना सुनाकर लोगों की वाहवाही बटोरी। वनबन्धु परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश सरावगी, महामंत्री रमेश माहेश्वरी, रमानन्द रुस्तगी, बुलाकीदास मिमानी, मनोज मोदी, बालकृष्ण मूंधड़ा, शीला चितलांगिया, पुष्पा मूंधड़ा आदि उपस्थित थे। वनबन्धु परिषद के अध्यक्ष सजन कुमार बंसल ने स्वागत, सुभाष मुरारका ने धन्यवाद ज्ञापित व संचालन प्रकाश चण्डालिया ने किया।
—-हावड़ा हिन्दू चेतना मंच की तिरंगा महारैली
हावड़ा. हावड़ा हिन्दू चेतना मंच की ओर से आयोजित तिरंगा महारैली में हजारों की संख्या में हावड़ावासियों ने हाथों में तिरंगा थाम उपस्थिति दर्ज कराई। बतौर अतिथि डॉ. आनंद पाण्डेय, गंगा समग्र के प्रांत प्रमुख निशीथ दत्ता, समाजसेवी महेन्द्र अग्रवाल, समाजसेवी अखिलेश शुक्ला, असम से आए पशु प्रेमी व समाजसेवी मुन्ना सेकिया ने हावड़ा हिन्दू चेतना मंच के अध्यक्ष सूर्यभान गुप्ता की मौजूदगी में संयुक्त रूप से झंडोतोलन किया। रैली लिलुआ बड़ा गेट से बेलूरू बाजार के रास्ते घुसुड़ी, बांधाघाट, गोलाबारी, हावड़ा एसी मार्केट, पीलखाना, नंदी बागान होते हुए प्रारम्भ स्थल पर पहुंच समापित हुई।
—चिरेका में स्वतंत्रता दिवस समारोह
चित्तरंजन. चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) में स्वतंत्रता दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। श्रीकांत राय, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक, महाप्रबंधक की ओर से ओवल मैदान में मुख्य समारोह में तिरंगा फहराया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कर्मचारी, पर्यवेक्षक, अधिकारी एवं स्टॉफ काउंसिल के सदस्य सह परिवार एवं चिरेका महिला कल्याण संगठन की सदस्य उपस्थित थीं। राय ने आरपीएफ, आरपीएसएफ, नागरिक सुरक्षा, सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड और चिरेका स्काउट एवं गाइड के सामूहिक दस्ते का निरीक्षण ओवल मैदान में किया।
—-यहां भी हुए आयोजन
भवानीपुर के रूप नारायण नन्दन लेन में शिवकल्प महायोगी दादाजी महाराज के तत्वावधान में तिरंगा फहराया गया। दादाजी ने शिष्यों एवं अनुयायियों को हिन्दू शब्द का सटीक अर्थ समझाते हुए कहा कि हिन्दू शब्द का सही अर्थ है हीन अर्थात हीनता एवं दू अर्थात दूर हो जाना। उत्तर हावड़ा भाजपा की ओर से वार्ड 12 के सुखी संसार के पास भाजयुमो मंडल 3 उपाध्यक्ष प्रहलाद सिंह के नेतृत्व में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश राय ने तिरंगा फहराया। वार्ड 15 के माधव घोष रोड पर भाजपा नेता नागमणि सिंह ने बच्चों में पाठ्य सामग्री वितरित की। वार्ड 13 के किंग्स रोड में भाजपा महासचिव सुरेंद्र जैन, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष राजेश राय ने झंडोतोलन किया। वार्ड 14 के डबसन लेन में संपर्क हावड़ा के कार्यक्रम में भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश राय ने झंडोतोलन कर उपहार बांटे। बबिता जैन सेठी, पार्षद गीता राय उपस्थित थी। टंडेल बगान रेलवे कॉलोनी में भाजयुमो जिला महासचिव ओम प्रकाश सिंह, रोज मेरी लेन स्थित वार्ड 13 के पार्षद कार्यालय पर पार्षद गीता राय के नेतृत्व में विभा सिंह ने झंडा फहराया। काशी विश्वनाथ सेवा समिति ने समिति के विश्राम-गृह में देवी पोद्दार (धर्मपत्नी, देवकी नंदन पोद्दार, पूर्व विधायक जोड़ासांकू) ने कांवडिय़ों को हलवा चना वितरित किया। स्वतंत्रता दिवस पर समिति के सेवा कार्य के तहत पूरी सब्जी, दाल-भात सब्जी, चाय बिस्कुट, सिकंजी, खिचड़ी, फल, गर्म पानी आदि व्यवस्था की गई। अध्यक्ष रवि पोद्दार, प्रधान सचिव विमल दीवान, मेला संयुक्त संयोजक सुभाष सांवल्दवाला, पवन बंसल, मदन लाल धानुका, संतोष केसरवानी, संजय जैन आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो