script

फर्जी बीमा कम्पनी की आड़ में लाखों की ठगी के मामले में 16 गिरफ्तार

locationकोलकाताPublished: Oct 16, 2019 03:45:27 pm

Submitted by:

Vanita Jharkhandi

वर्ष 2018 में एक महिला ने थाने में ठगे जाने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि बन्द हुई बीमा कम्पनी से पैसे दिलवाने के नाम से पीडि़ता से 40 लाख रुपए लिए थे।

फर्जी बीमा कम्पनी की आड़ में लाखों की ठगी के मामले में 16 गिरफ्तार

फर्जी बीमा कम्पनी की आड़ में लाखों की ठगी के मामले में 16 गिरफ्तार

 

सॉल्टलेक . विधाननगर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने फर्जी बीमा कम्पनी की आड़ में लाखों रुपए की ठगी करने वाले 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। सभी को साल्टलेक के सेक्टर फाइव स्थित उनके कार्यालय से गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार वर्ष 2018 में एक महिला ने थाने में ठगे जाने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि बन्द हुई बीमा कम्पनी से पैसे दिलवाने के नाम से पीडि़ता से 40 लाख रुपए लिए थे। पीडि़ता ने बताया कि मार्च 2018 में एक फोन कॉल आया था। जिसमें बीमा से जुड़ी बातें पूछी गई। फिर आश्वस्त किया कि बन्द बीमा कम्पनी से उनके पैसे दिलवा देंगे। ऐसा कह कर झांसा देकर महिला से 40 लाख रुपए हथिया लिए थे। जांच करते हुए पुलिस ने सेक्टर फाइव स्थित एक कार्यालय से सोमवार की रात को 16 लोगों को गिरफ्तार किया। जिनमें 3 जने कम्पनी के डायरेक्टर हैं। जिनके नाम राजेश कुमार शाह, देबाशीष देवनाथ, कृषाणु ऋषिदास तथा अन्य लोगों में तीन महिलाएं शामिल है। मंगलवार को अदालत में पेश किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो