scriptजयनगर में अवैध हथियार के जखीरे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार | 2 arrest from joynagar with illegal weapons. | Patrika News
कोलकाता

जयनगर में अवैध हथियार के जखीरे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के खाकुरदाह इलाके से अवैध हथियारों के जखीरे के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उनके नाम मो. अब्दुल जलील मंडल और अब्दुल रौफ लस्कर है।

कोलकाताFeb 09, 2019 / 03:17 pm

Jyoti Dubey

Kolkata, West Bengal, India

जयनगर में अवैध हथियार के जखीरे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

– लंबे समय से थी पुलिस को तलाश

– 7 दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा गया

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के खाकुरदाह इलाके से अवैध हथियारों के जखीरे के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उनके नाम मो. अब्दुल जलील मंडल और अब्दुल रौफ लस्कर है। उनके पास से पुलिस ने 2 पाइप गन, 90 कारतूस के खोल, 9 हजार रूपए नकद व 2 मोबाईल फोन जब्त किए हैं। सूत्रों के अनुसार गुरुवार की रात बारूईपुर व जयपुर थाने की पुलिस को अपने विश्वसनीय सूत्रों से पता चला

था कि इलाके में अवैध हथियारों की तस्करी होने वाली है। सूचना के आधार पर जयनगर थाने की पुलिस व बारूईपुर थाने के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने संयुक्त अभियान चलाकर दोनों को किरोसिन दुकान से रंगे हाथों पकड़ा। पुलिस के अनुसार उक्त तेल की दुकान की आड़ में सालों से अवैध हथियारों के खरीद-फरोख्त का धंधा चल रहा था। जयपुर थाने के पुलिस आयुक्त अतनु सांतरा ने बताया कि शुक्रवार को दोनों तस्करों को जयनगर जिला अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की गई। न्यायधीश ने दोनों को पूछताछ के लिए 7 दिनों तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन अवैध हथिायरों के खरीद-फरोख्त के पीछे उनकी मंशा क्या थी?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो