कोलकाता

कोलकाता सहित प्रदेश में कालबैसाखी से तबाही

81 से 99 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार से तेज हवा के साथ बारिश—- रिसड़ा में बिजली, महानगर में पेड़, पुरुलिया में गिरे ओले

कोलकाताApr 05, 2019 / 10:31 pm

Shishir Sharan Rahi

कोलकाता सहित प्रदेश में कालबैसाखी से तबाही

कोलकाता. महानगर में दिनभर छाए बादल और उमस के बाद शुक्रवार रात अचानक मौसम ने करवट ली और एक साथ 2 कालबैसाखी ने कहर बरपाया। इनमें से एक की रफ्तार 81 तो दूसरी की गति 99 किलोमीटर प्रति घंटा थी। रिसड़ा स्टेशन के पास आकाशीय बिजली गिरने से आग लग गई, तो पुरुलिया में ओले गिरे। समाचार लिखे जाने तक जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली थी। उधर कोलकाता के अनेक स्थानों पर इस दौरान सडक़ पर पेड़ गिरे, जिससे आवागमन बाधित हुआ। शुक्रवार रात 7.35 मिनट से शुरू कालबैसाखी का कहर 7.55 मिनट तक जारी रहा। इस दौरान न केवल कोलकाता, बल्कि प्रदेश के अन्य स्थानों में भी तेज हवा के साथ बारिश हुई। इससे पहले अलीपुर मौसम विभाग और स्काइमेट वेदर ने गुरुवार को ही गरज के साथ बारिश की भविष्यवाणी की थी। कोलकाता के साथ बांकुड़ा, बीरभूम, हुगली, मालदह, मुर्शिदाबाद, नदिया, पुरुलिया, दोनों मिदनापुर और 24 परगना जिले में भी बारिश हुई। मौसम में अचानक बदलाव से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार 6 और 7 अप्रेल को बंगाल में तेज हवा के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।
 

Home / Kolkata / कोलकाता सहित प्रदेश में कालबैसाखी से तबाही

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.