script20 साल के ब्रेन डेड युवक से मिलेगी 4 को जिंदगी | 20-year-old brain dead man donate organs | Patrika News
कोलकाता

20 साल के ब्रेन डेड युवक से मिलेगी 4 को जिंदगी

-महानगर में अंगदान की बढ़ती मिसाल
– 7 दिनों में अंगदान का दूसरा मामला

कोलकाताJan 25, 2020 / 06:24 pm

Renu Singh

20 साल के ब्रेन डेड युवक से मिलेगी 4 को जिंदगी

20 साल के ब्रेन डेड युवक से मिलेगी 4 को जिंदगी

कोलकाता

महानगर में फिर 20 साल के ब्रेन डेड युवक के अंगों से चार लोगों को नई जिंदगी मिलेगी। परिजनों के अंगदान के फैसले के बाद अंग प्रत्यारोपण एसएसकेएम अस्पताल में होगा। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि कुछ दिनों पहले 20 वर्षीय एक युवक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था। तब से उसका इलाज एसएसकेएम अस्पताल में चल रह था। सोमवार सुबह सुजय की मौत हो गई। सुजय कांचरपाड़ा कॉलेज का छात्र था। कुछ दिन पहले वह परीक्षा देने के लिए अपने एक दोस्त के साथ नदिया के हरिणघाटा कालेज में जा रहा था। तभी मोहनपुर के निकट सड़क दुर्घटना हो गई। सुजय के दोस्त की मौत घटनास्थल पर हो गई। सुजय को पहले हरिणघाटा अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन हालत बिगडऩे के बाद उसे हरिणघाटा अस्पताल से एसएसकेएम अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। डॉक्टरों ने उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया। सुजय की मौत के बाद डॉक्टरों ने अंगदान की सलाह परिवार को दी। सुजय के बड़े भाई ने कहा कि अब वह अपने भाई क ो तो नहीं ला सकता, लेकिन भाई के अंगों से किसी और को जीवन दे सकता है। दूसरे व्यक्ति में भाई की यादें जिंदा रहेगी। अस्पताल के सूत्रों के अनुसार सुजय के चार अंगों का प्रत्यारोपण चार रोगी के शरीर में किया जाएगा। इनमें से हृदय प्रत्यारोपण कोलकाता मेडिकल कॉलेज में किया जाएगा। सुजय का लिवर बाईपास के किनारे एक निजी अस्पताल में जा रहा है। इसके अलावा दो किडनी को दो मरीजों को दी जाएगी। इनका प्रत्यारोपण एसएसकेएम अस्पताल में किया जाएगा।
7 दिनों में अंगदान का दूसरा मामला

लगातार महानगर में अंगदान के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। कुल 7 दिनों में यह अंगदान का दूसरा मामला है। गत 12 जनवरी को एक ब्रेन डेड मरीज के अंगों से एक साथ 3 लोगों को नया जवीनदान मिला। पूर्व मिदनापुर निवासी स्वपन हाजरा का हृृदय, किडनी और लीवर मरीजों को दान किया गया। सड़क दुघर्टना में पूर्व मिदनापुर निवासी स्वपन हाजरा नाम का एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसका इलाज एसएसकेम अस्पताल में चल रहा था। जहां उसकी मौत हो गई। अस्पताल की ओर से मृतक के परिजनों कोअंगदान की सलाह दी गई। सदस्यों ने अंगदान करने का फैसला किया। परिवार की रजामंदी से रविवार रात को 9 बजे अंगदान के लिए सर्जरी शुरू की गई। सबसे पहले मृतक के दिल व दो किडनी अस्पताल के विभागों में भेज दिए गए। बाद में ग्रीन कॉरिडर बनाकर लीवर बाईपास के किनारे एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया। रविवार रात 10 बजे अस्पताल में दो मरीजों के शरीर में दो किडनी प्रत्यारोपित की गई। प्रतिस्थापन की प्रक्रिया देर रात पूरी हुई।

Home / Kolkata / 20 साल के ब्रेन डेड युवक से मिलेगी 4 को जिंदगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो