मालीपांचघड़ा थाना इलाके के जगन्नाथ घाट से पुलिस ने लूट की योजना को विफल करते हुए आरोपी संजीव दास को गिरफ्तार किया है। वह रसिक कृष्ण बनर्जी लेन का रहने वाला है। उसकी तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी कट्टा व एक गोली बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि वह लूट की योजना बनाकर घाट के समीप घूम फिर रहा था। उसी दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस उसके पूछताछ कर रही है।