script24 करोड़ों का सांप के जहर से भरे 2 जार तस्करी से पहले जब्त | 24 crores of snake poison-filled 2 jars seized before smuggling | Patrika News
कोलकाता

24 करोड़ों का सांप के जहर से भरे 2 जार तस्करी से पहले जब्त

दक्षिण दिनाजपुर जिले के कुमारगंज ब्लॉक में घम्सी बीओपी के बीएसएफ नंबर 27 बटालियन के जवानों ने सांप का जहर बरामद किया।

कोलकाताFeb 20, 2021 / 05:05 pm

Vanita Jharkhandi

24 करोड़ों का सांप के जहर से भरे 2 जार तस्करी से पहले जब्त

24 करोड़ों का सांप के जहर से भरे 2 जार तस्करी से पहले जब्त

 

बालुरघाट
बीएसएफ के जवानों ने तस्करी से पहले सांप के जहर दो जार बरामद किया। दक्षिण दिनाजपुर जिले के कुमारगंज ब्लॉक में घम्सी बीओपी के बीएसएफ नंबर 27 बटालियन के जवानों ने सांप का जहर बरामद किया। बरामद सांप के जहर का अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग 24 करोड़ बताया जाता है। स्थानीय स्रोतों के अनुसार, दोनों जार पर फ्रांस लिखा हुआ था। बीएसएफ के जवान ने इस घटना में किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी। गुरुवार की रात बरामद सांप का जहर बीएसएफ के जवानों ने बालुरघाट बंदरगाह को सौंप दिया था। इस पूरी घटना की जांच बीएसएफ की 27 वीं बटालियन के उच्च अधिकारी और बालुरघाट पोर्ट ऑफिस के कर्मचारी कर रहे हैं। बालुरघाट बंदरगाह कार्यालय के बिट अधिकारी निखिल क्षत्री ने कहा कि बीएसएफ के जवानों ने सांप के जहर के दो जार बालुरघाट बंदरगाह कार्यालय को सौंप दिए है। इस पूरी घटना की जांच बीएसएफ की 27 वीं बटालियन और बालुरघाट पोर्ट ऑफिस की ओर से की जा रही है। गिरोह के सदस्यों की तलाश की जा रही है। बालुरघाट बंदरगाह कार्यालय के एक बिट अधिकारी, निखिल क्षत्री ने कहा कि बरामद पदार्थों को परीक्षण के लिए मुंबई की एक प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। अनुमान लगाया जा रहा हैकि वे सांप के जहर को बांग्लादेश ले जाने की कोशिश कर रहे थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो