scriptब्रह्मबाबा मंदिर में 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन संपन्न | 24-hour monolithic Hari Kirtan held at Brahmababa temple | Patrika News

ब्रह्मबाबा मंदिर में 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन संपन्न

locationकोलकाताPublished: Feb 23, 2020 10:25:44 pm

Submitted by:

Nirmal Mishra

ब्रह्मबाबा मंदिर में 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन संपन्न

ब्रह्मबाबा मंदिर में 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन संपन्न

ब्रह्मबाबा मंदिर में 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन संपन्न

ब्रह्मबाबा मंदिर में 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन संपन्न

– हरे राम हरे राम कृष्ण से गूंजा मंदिर

हावड़ा
उत्तर हावड़ा के पानी टंकी के समीप जेलियापाड़ा लेन स्थित ब्रह्मबाबा मंदिर में प्रत्येक साल की तरह इस साल भी 24 घंटे व्यापी अखंड हरि कीर्तन संपन्न हुआ। प्रत्येक साल ब्रह्मबाबा भक्त मंडल व जेलियापाड़ा भक्त मंडल की ओर से इसका आयोजन किया जाता है। इस दौरान मंदिर में ब्रह्म बाबा के मंदिर में मां दुर्गा, मां काली, गणेश, लक्ष्मी, सहित अन्य देवी देवता है। कीर्तन में पूर्व मेयर इन काउंसिल गौतम चौधरी, स्थानीय पूर्व पार्षद गौतम चौधरी उर्फ दीलू, अंजनी चौधरी, सुनील शर्मा, विजय साव, मनोज मिश्रा, रोहित चौधरी, प्रभाकर मिश्रा, अर्जुन साव सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे। आयोजक अंजनी चौधरी ने बताया कि इस साल महाशिवरात्रि दो दिन पडऩे की वजह से 24 घंटे अखंड हरि कीर्तन की शुरुआत हुई जो शनिवार की रात को खत्म हुआ। ब्रह्मबाबा की आरती में करीब बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। रिसड़ा से अखंड हरि कीर्तन करने वाले भक्तों की १५ सदस्यीय टीम 24 घंटे जुटी रही। इस दौरान भंडारे का भी आयोजन किया गया। भक्तों के बीच में प्रसाद वितरण किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो