scriptपश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण में तेजी बरकरार, 25 की मौत, 850 संक्रमित | 25 deaths, 850 infected by covid-19 in west Bengal | Patrika News

पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण में तेजी बरकरार, 25 की मौत, 850 संक्रमित

locationकोलकाताPublished: Jul 08, 2020 12:51:23 am

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 संक्रमण की रफ्तार में तेजी बरकरार है। राज्य में पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 25 लोगों की मौत हुई है। 850 लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं…

बंगाल में कोरोना संक्रमण में तेजी बरकरार, 25 की मौत, 850 संक्रमित

बंगाल में कोरोना संक्रमण में तेजी बरकरार, 25 की मौत, 850 संक्रमित

कोलकाता

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 संक्रमण की रफ्तार में तेजी बरकरार है। राज्य में पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 25 लोगों की मौत हुई है। 850 लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं। मंगलवार शाम को राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई। 850 नए लोग इस महामारी की चपेट में आने राज्य में पॉजिटिव लोगों की कुल संख्या बढ़कर 23837 पर पहुंच गई है। मरने वालों की संख्या बढ़कर 804 पर पहुंच गई। हालांकि यहां रेकवरी रेट में सुधार का सिलसिला भी जारी है। यहां अब रिकवरी रेट 66 फीसदी के पार 66.24 फ़ीसदी पर है। 555 लोग एक दिन के अंदर स्वस्थ होकर घर लौटे हैं, जिसकी वजह से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 15790 हो गई है। एक्टिव लोगों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। यह बढ़कर 7243 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कुल 10130 लोगों के सैंपल जांच किए गए हैं। अब तक कुल 562137 लोगों के नमूने की जांच हुई है जिनमें से महज 4.24 फ़ीसदी लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि रिकवरी रेट 66 फ़ीसदी के पार है तो जल्द ही सारे लोग स्वस्थ होकर घर लौट जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो