scriptहुनर का एक ऐसा सेंटर, जहां आप जीभ पर नहीं कर सकेंगे कंट्रोल, जानिए कहां और कब दिखा यह नजारा? | 32 types of choclates at bengal | Patrika News

हुनर का एक ऐसा सेंटर, जहां आप जीभ पर नहीं कर सकेंगे कंट्रोल, जानिए कहां और कब दिखा यह नजारा?

locationकोलकाताPublished: Apr 27, 2019 03:51:09 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

मर्लिन होमलैंड के पनाश बैंक्वेट हॉल में श्रीजैन श्वेताम्बर तेरापंथी महिला मंडल साउथ कोलकाता के 2 दिवसीय श्रीउत्सव हुनर हाट-2019

kolkata

हुनर का एक ऐसा सेंटर, जहां आप जीभ पर नहीं कर सकेंगे कंट्रोल, जानिए कहां और कब दिखा यह नजारा?

कोलकाता. 32 प्रकार के चाकलेट्स, 5 तरह के शर्बत और 50 स्टॉल। महानगर के आशुतोष मुखर्जी रोड स्थित मर्लिन होमलैंड के पनाश बैंक्वेट हॉल में श्रीजैन श्वेताम्बर तेरापंथी महिला मंडल साउथ कोलकाता के 2 दिवसीय श्रीउत्सव हुनर हाट-2019 के उद्घाटन मौके पर यह नजारा दिखा। इसमें कपड़े, कॉस्मेटिक्स, खाने-पीने की सामग्री, ड्राई फ्रूट्स, भांति-भांति के पापड़, हस्तनिर्मित बैग्स, डलिया, साड़ी, सूट्स, शरारा, चिप्स, खाखरा, विभिन्न तहर के नमकीन, लेड्जि पर्स, ज्वेलरी, पाव-भाजी आदि शामिल थे। विशेष आकर्षण स्टॉल होल्डरों का फैशन शो था।
साउथ कोलकाता महिला मंडल की अध्यक्ष डॉ. पुखराज सेठिया के अनुसार महिला स्वावलंबन के तहत इसका आयोजन हुआ, जिसका समापन शनिवार रात 8 बजे होगा। 15 साल से लगातार हर साल इसका आयोजन होता है और इसका मकसद महिलाओं के स्वावलंबन, उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने, उनकी प्रतिभाओं, हुनर को उजागर करना है। जरूरतमंद महिलाओं को हर साल निशुल्क स्टॉल उपलब्ध कराए जाते हैं। इसी उद्देश्य को लेकर अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में इस तरह का आयोजन हुआ देशभर में इसकी 450 शाखाएं हैं, जिसकी 60 हजार महिला सदस्य हैं। साउथ कोलकाता महिला मंडल इस उत्सव का आयोजन करती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो