scriptआज से रास्ते में होगी 3500 बसें | 3500 buses will be on the way from today | Patrika News

आज से रास्ते में होगी 3500 बसें

locationकोलकाताPublished: Jul 11, 2021 08:50:42 pm

Submitted by:

Vanita Jharkhandi

– साधारण लोगों को समस्या से मिलेगी निजात

आज से रास्ते में होगी 3500 बसें

आज से रास्ते में होगी 3500 बसें


कोलकाता
पेट्रोल की कीमत बढ़ने के कारण बस मालिकों ने किराया बढ़ाए बिना बस चलाने की अनिच्छा जताई है। जिसके कारण बस्स को अनुमति मिलने पर भी रास्ते में बस नजर नहीं आ रही है । सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को परिवहन मंत्री फिरहाद हकीम ने बस संगठनों के साथ बैठक की । इस बैठक से आश्वस्त होने के बाद बस मालिकों ने बस उतारे का फैसला किया है। शनिवार को रास्ते में साढ़े 3 हजार बसें चलेंगी। कोलकाता बंगाल बस सिंडिकेट की तरफ से बताया गया है कि शनिवार बस रास्ते में नजर आएगी। परिवहन मंत्री फिरहाद हकीम ने आश्वासन दिया कि धीरे- धीरे बसें का किराया बढ़ा दिया। कोरोना के कारण लोगों की आर्थिक तंगी से गुजर रहे। ऐसे में उनकी स्थिति को ध्यान में रखकर बस चलाने को बस मालिकों राजी हुए हैं।
बंगाल बस सिंडिकेट प्रतिनिधि अतिरिक्त बस रास्ते में उतारने के लिए बस मालिकों से बंगाल बस की तरफ से स्वार्थ के लिए की बात को ध्यान में रखते हुए रास्ते में बस उतारा जाए धीरे धीरे बाड़ा को बढ़ाना है भाड़ा बढ़ाने की जरूरत है राज्य सरकार बस भाड़ा बढ़ाने अनुबंधन नहीं कर रहा है जिसके कारण बस मालिक समस्या में है राज्य सरकार की तरफ से सादर मनुष्य की दुर्दशा को देखते हुए फिलहाल पुराने ही भाड़ा में चलाने का।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो