kolkata-खेलो इंडिया में पदक जीतने वाले बंगाल के 37 खिलाडिय़ों को साई में किया सम्मानित
कोलकाताPublished: Mar 11, 2023 11:52:34 pm
भोपाल में आयोजित खेलो इंडिया में पश्चिम बंगाल की ओर से पदक जीतने वाले विभिन्न खेलों के 37 खिलाडिय़ों को शनिवार को साल्टलेक स्थित स्पोर्ट्स ऑथरिटी ऑफ इंडिया (साई) में सम्मानित किया गया और उन्हें नकद राशि पुरस्कार स्वरूप दी गई। इस मौके पर राज्य के दमकल मंत्री सुजीत बसु, पार्षद विश्वरूप दे, युवा समाजसेवी जीगर रमेश दोशी, पवन कुमार पाटोदिया, खेलो इंडिया बंगाल के नोडल ऑफिसर व पूर्व आईएएस अधिकारी कमलेश चटर्जी, खेलो इंडिया के सीडीएम व बंगाल वुशू एसोसिशन के महासिचव शंभू सेठ समेत अन्य कई खेलों के कोच और रा


kolkata-खेलो इंडिया में पदक जीतने वाले बंगाल के 37 खिलाडिय़ों को साई में किया सम्मानित
-समाजसेवियों ने आकर खिलाडिय़ों का बढ़ाया हौंसला कोलकाता . भोपाल में आयोजित खेलो इंडिया में पश्चिम बंगाल की ओर से पदक जीतने वाले विभिन्न खेलों के 37 खिलाडिय़ों को शनिवार को साल्टलेक स्थित स्पोर्ट्स ऑथरिटी ऑफ इंडिया (साई) में सम्मानित किया गया और उन्हें नकद राशि पुरस्कार स्वरूप दी गई। इस मौके पर राज्य के दमकल मंत्री सुजीत बसु, पार्षद विश्वरूप दे, युवा समाजसेवी जीगर रमेश दोशी, पवन कुमार पाटोदिया, खेलो इंडिया बंगाल के नोडल ऑफिसर व पूर्व आईएएस अधिकारी कमलेश चटर्जी, खेलो इंडिया के सीडीएम व बंगाल वुशू एसोसिशन के महासिचव शंभू सेठ समेत अन्य कई खेलों के कोच और राष्ट्रीय स्तर के पूर्व खिलाड़ी मौजूद थे।
कमलेश चटर्जी ने कहा कि बंगाल सरकार की ओर से सहयोग नहीं मिलने के कारण इस कार्यक्रम को बड़े स्तर पर नहीं किया जा सका। साथ ही अन्य राज्यों के खिलाडिय़ों की तुलना में यहां के खिलाड़ी सहयोग के अभाव में मायूस हैं। अन्य राज्यों में पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों को राज्य सरकार की ओर से सरकारी नौकरी और पांच लाख रुपए तक नकद राशि पुरस्कार के तौर पर दी जाती है। लेकिन यहां की सरकार नौकरी तो देना दूर, खिलाडिय़ों को सम्मानित करने में भी हिचकिचा रही है। उन्होंने कहा कि वे और शंभू सेठ ने मिलकर अपने स्तर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें जीगर रमेश दोशी, पवन कुमार पाटोदिया, सुजीत बसु और अजीत बनर्जी ने सहोयग किया है। इनके सहयोग से ही यह कार्यक्रम हो पाया है।
पवन कुमार पाटोदिया ने कहा कि आने वाले दिनों में खेल और खिलाड़ी हमारे शान होंगे। पीएम मोदी ने खेलो इंडिया के माध्यम से हर स्तर के खिलाडिय़ों के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान किया है। पवन ने कहा कि वे 2036 तक देश में बॉलीबॉल को इस स्तर तक पहुंचा देंगे कि बॉलीबॉल का हर खिलाड़ी खुद को गौरवांवित महसूस करेगा।