script

गणित की परीक्षा में मोबाइल के साथ पकड़े गए 4 परीक्षार्थी

locationकोलकाताPublished: Feb 26, 2020 05:21:04 pm

Submitted by:

Renu Singh

– पश्चिम बंगाल माध्यमिक बोर्ड परीक्षा

गणित की परीक्षा में मोबाइल के साथ पकड़े गए 4 परीक्षार्थी

गणित की परीक्षा में मोबाइल के साथ पकड़े गए 4 परीक्षार्थी

कोलकाता

माध्यमिक शिक्षा पर्षद की ओर से गणित की परीक्षा में सोमवार को अलग-अलग परीक्षा केन्द्रों से 4 परीक्षार्थी मोबाइल का इस्तेमाल करते धरे गए। बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि अरविंद माध्यमिक विद्यालय जलपाईगुड़ी, उत्तर दिनाजपुर के करणदीघि हाईस्कूल, तीतपुकुर हाईस्कूल उत्तर दिनाजपुर स्कूल से 4 विद्यार्थी परीक्षा के दौरान मोबाइल इस्तेमाल करते पकड़े गए। मोबाइल जब्त करके चारों की परीक्षा रद्द कर दी है। माध्यमिक शिक्षा पर्षद के सूत्रों ने बताया कि पर्यवेक्षकों ने चारों परीक्षार्थियों को पकड़ा है। मोबाइल इस्तेमाल करने वाले खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। उनकी परीक्षा भी रद्द कर दी गई है। वहीं पर्षद की ओर से यह भी कहा गया कि इन चारों परीक्षार्थियों को छोड़कर पूरे राज्यभर के परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण रूप से हुई है।
गणित के सवाल रहे सहज
बहूबाजार के गिरीन्द्र बालिका विद्यालय परीक्षा केन्द्र में परीक्षा से बाहर निकली आर्य कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने कहा कि प्रश्न-पत्र बहुत ही सहज था। रीमा साव ने कहा कि सवाल बहुत सहज थे। पिछले 3 साल के प्रश्नों में कई प्रश्न सामान थे। तैयारी अच्छे से की थी, पर गणित में तो डर लगता है लेकिन जितना डर रही थी उतना कठिन नहीं था, पेपर सहज था।

ट्रेंडिंग वीडियो