चार साल की मासूम बच्ची को गोली मारकर की हत्या
आरोपी बच्ची की दादी का है प्रेमी, एफआईआर दर्ज, तलाश में जुटी पुलिस

कोलकाता
नदिया जिले के हांसखाली के गाड़पोता इलाके में मंगलवार रात शराब के नशे में धूत एक व्यक्ति ने चार साल की मासूम बच्ची की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी मृत बच्ची की दादी का अवैध प्रेमी है। जतीन राय नामक उक्त व्यक्ति की पुलिस तलाश कर रही है। घटना को लेकर इलाके के लोगों में भारी गुस्सा है। लोगों ने आरोपी के खिलाफ कड़ा कार्रवाई करने की मांग की है। मृत बच्ची का नाम इशिता पो²ार है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार जीतन प्राय: हर रात इशिता की दादी से मिलने उसके घर जाता था। मंगलवार रात लगभग आठ बजे शराब के नशे में धुत जतीन उसके घर गया था। दादी के पास मासूम इशिता खेल रही थी। अचानक जतीन ने कट्टा इशिता के माथे पर रखा और गोली चला दी। घटनास्थल पर ही बच्ची की मौत हो गई। घटना के संबंध में पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है। वारदात के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इशिता की दादी ने आरोपी जतीन के साथ अपने अवैध संबंध को स्वीकार किया है। उसने पुलिस के समक्ष बयान दिया कि जतीन ने उसकी आंखों के सामने इशिता को गोली मारी है।
--------------------------------------------------------------
अवैध कॉल सेंटर चलाने के मामले में दो गिरफ्तार
कोलकाता
अवैध कॉल सेन्टर के जरिए विदेशी नागरिकों से लाखों रुपए की ठगी करने के मामले में पुलिस ने बुधवार को 2 जने को गिरफ्तार किया है। इनके नाम सैयद बलाल हुसैन (28) व आदिल अनवर है। इन लोगों को पुलिस ने बुधवार को दमदम हवाई अड्डा से गिरफ्तार किया है। कुछ दिन पूर्व इनके कुछ सहयोगियों को पुलिस ने करया थाना इलाके से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के भय से ये लोग बैकॉक फरार हो गए थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि ये लोग बुधवार को बैंकॉक से कोलकाता आने वाले हैं। दमदम हवाई अड्डा पर उतरते ही पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों कोलकाता पुलिस की साइबर सेल को महानगर में अवैध कॉल सेंटर चलने की जानकारी मिली थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि करया थाना इलाके में अवैध कॉल सेन्टर का धंधा रम-रमा तरीके से चल रहा है। ये लोग सर्विस देने के नाम पर वीआईपी कॉल के जरिए विदेशी नागरिको से अब तक लाखोंं रुपए की ठगी कर चुके हैं। लालबाजार में सैयद बलाल हुसैन और आदिल अनवर से जांच अधिकारियों ने घंटों पूछताछ की।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि अवैध काल सेंटरो पर नकेल कसने के लिए पुलिस सख्त कदम उठा रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज