scriptबंगाल में 4993 लोगों का टीकाकरण आज | 4993 people vaccinated in Bengal today | Patrika News

बंगाल में 4993 लोगों का टीकाकरण आज

locationकोलकाताPublished: Jan 18, 2021 09:39:41 am

Submitted by:

Renu Singh

– एप में गड़बड़ी और लोगों की अनुपस्थिति के कारण नहीं हो पाया 100 फ़ीसदी टीकाकरण

बंगाल में 4993 लोगों का टीकाकरण आज

बंगाल में 4993 लोगों का टीकाकरण आज

कोलकाता

कोरोना वायरस से कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए शनिवार को देशभर में टीकाकरण अभियान चालू किया गया। इसमें दिन के अंत तक राज्य में कुल 75.9 फीसदी चिकित्सा कर्मियों ने टीका लगवाया। शनिवार को टीकाकरण अभियान सुबह 10.30 बजे से शुरू हुआ था। निर्धारित कार्यक्रम व नियमानुसार बंगाल के 20700 लोगों को यह टीकाकरण लगने वाला था लेकिन टीकाकरण प्रक्रिया की निगरानी और ट्रैक करने के लिए केंद्र की ओर से विकशित कोविड वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (कोविन) ऐप में होने वाली गड़बड़ी और कुछ लोगों की अनुपस्थिति के कारण कुल 15707 लोगों का ही टीकाकरण हो पाया। सूत्रों ने बताया कि पहले चरण में चिकित्सक कर्मियों और ग्रुप डी कर्मचारियों को को टीका लगाया गया। राज्य में कुल 207 टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे। शाम तक टीकाकरण का काम चला। एेप में कुछ गड़बड़ी आने के कारण सभी लोगों के नाम रजिस्टर्ड नहीं हो पाया। जिसके कारण कई लोग टीका नहीं लगवा सके। इसके साथ साथ ही कई लोग अनुपस्थित बताए गए। जिसके कारण पूरे राज्य में 75.9 प्रतिशत लोगों को ही टीकाकरण हो पाया। सूत्रों ने बताया कि कई स्वास्थ्यकर्मी डर के मारे नहीं आए। कोरोनावायरस निरोधक टीके को लेकर भी डर बना है। कई चिकित्साकर्मी डर के कारण इस टीकाकरण में शामिल नहीं हुए हालांकि सोमवार को फिर से टीकाकरण किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो