scriptकोलकाता-राजधानी एक्सप्रेस के 50 साल पूरे | 50 years of Kolkata-Rajdhani Express complete | Patrika News

कोलकाता-राजधानी एक्सप्रेस के 50 साल पूरे

locationकोलकाताPublished: Mar 02, 2019 03:33:17 pm

Submitted by:

Renu Singh

कोलकाता

kolkata west bengal

कोलकाता-राजधानी एक्सप्रेस के 50 साल पूरे

पूर्व रेलवे की सबसे प्रतिष्ठित टे्रन कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस अपने ५० साल पूरे करते हुए स्वर्ण जयंती मनाएगी। पूर्व रेलवे महाप्रबंधक हरेन्द्र राव इस विशेष दिन पर एक्सप्रेस ट्रेन के 50 वर्षों के अभिवादन के साथ ब्रांड नई लिनन और डिस्पोजेबल नैपकिन को यात्रियों के बीच वितरित करेंगे। कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस के सभी यात्रियों को सीआरआईएस द्वारा एसएमएस के माध्यम से बधाई संदेश भेजा जाएगा। इस ऐतिहासिक अवसर का अभिवादन संदेश स्टेशन के वीडियो वॉल में और साथ ही ट्रेन के गंतव्य बोर्डों में प्रसारित किया जाएगा और साथ ही स्टेशन के पब्लिक एड्रेस सिस्टम और ट्रेन में संचार किया जाएगा। देश के इस शानदार एक्सप्रेस ट्रेन के स्वर्ण जयंती समारोह की घोषणा करने वाली ट्रेन के विभिन्न डिब्बों में विशेष स्टिकर लगाए जाएंगे।
रांची-भागलपुर-रांची त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस पुनर्बहाल
पूर्व रेलवे की टे्रन संख्या 18603/18604 रांची-भागलपुर-रांची त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस को शनिवार से पुनर्बहाल किया जाएगा। गाड़ी संख्या 18603 रांची-भागलपुर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रांची से दोपहर 3.10 बजे प्रस्थान करेगी। मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को भागलपुर पहुंचने के लिए सुबह 3.45 बजे पहुंचेगी। वापसी की यात्रा में बुधवार, शुक्रवार और रविवार को गाड़ी संख्या 18604 भागलपुर-रांची त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस भागलपुर से शाम ४.५५ बजे रवाना करेगी। यह ट्रेन मुरी, बोकारो स्टील सिटी, चंद्रपुरा, कटरासगढ़, धनबाद, चित्तरंजन, विद्यासागर, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किउल, कजरा, अभयपुर, जमालपुर, बरियारपुर और सुल्तानगंज से रांची और भागलपुर के बीच रुकेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो