scriptलगातार 7 घंटे चली निशान शोभायात्रा | 7 hrs. nishan yatra | Patrika News

लगातार 7 घंटे चली निशान शोभायात्रा

locationकोलकाताPublished: Mar 11, 2019 01:36:35 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

उत्तर हावड़ा की सडक़ों पर उमड़़ा श्याम भक्तों का सैलाब —-घासबागान से घुसुड़ीधाम तक लगी लम्बी कतार—11 हजार से ज्यादा भक्तों ने चढ़ाए निशान

kolkata

लगातार 7 घंटे चली निशान शोभायात्रा

हावड़ा. लहराते देखे हैं हमने श्याम निशान हजारों, हारे का साथी यही है प्रेम से इनको पुकारो, जो पैदल चलते हैं उनके संग चलते हैं रास्ता दिखलाते हैं….खाटू के बाबा श्याम। इस भजन की पंक्तियां श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम की विराट और ऐतिहासिक निशान शोभायात्रा में रविवार को साकार हुई। लगातार 7 घंटे तक निशान शोभायात्रा में निशान पूजन, आरती के बाद 11 हजार से ज्यादा श्याम भक्तों ने अपनी मनोकामना पूर्ति, बाबा श्याम के प्रति श्रद्धा दर्शाते हुए बाबा श्याम को निशान (ध्वजा) अर्पित किए। भजनों के साथ हाथों में रंग-बिरंगी ध्वजाएं (निशान) लेकर अबीर-गुलाल से होली खेलते श्याम भक्तों का सैलाब रविवार को उत्तर हावड़ा की सडक़ों पर उमड़़ा। श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम के बैनर तले आयोजित 5 दिवसीय रंगरंगीला फाल्गुन मेला-2019 के प्रथम आयोजन में निकाली गई 5 किलोमीटर लम्बी पैदल निशान शोभायात्रा गोलाबाड़ी के घासबागान मैदान से प्रारंभ हुई जिसमें 11 हजार से ज्यादा निशान यात्रियों के अलावा अन्य हजारों भक्त भी शामिल हुए। भारी संख्या में स्त्री-पुरुष, युवक-युवतियां और बच्चे-बुजुर्ग
शोभायात्रा में हाथों में रंग-बिरंगे निशान (ध्वजा) लेकर श्याम प्रभु के गुणगान के साथ हावड़ा एसी मार्केट के निकट स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर, अवनी दत्त रोड, सलकिया स्कूल रोड, बांधाघाट, अरविन्द रोड, सलकिया, जीटी रोड, डॉन बॉस्को कॉलोनी होते हुए श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम पहुंचे और …इस धरती पर बाबा तेरे मंदिर अनेक हैं, लेकिन घुसुड़ी का मंदिर लाखों में एक…कलियुग में बाबा श्याम का ऐसा चमत्कार हो गया, जो आया घुसुड़ीधाम उसका हर काम हो गया…जैसे भजनों और जय श्रीश्याम, जय घुसुड़ीधाम के जयकारों के साथ बाबा श्याम को ध्वजाएं अर्पित की। पैदल यात्रा का एक छोर घुसुड़ीधाम तो दूसरा छोर घासबागान में था और इस यात्रा को पूरा होने में 7 घंटे का समय लगा। शोभायात्रा में शामिल रथ पर सुसज्जित श्याम प्रभु की नयनाभिराम झांकी की जगह-जगह आरती उतारी गई। इस अवसर पर मंदिर में हिन्दी नववर्ष के लिए प्रकाशित श्रीश्याम पंचांग का विमोचन पं. मालीराम शास्त्री ने करते हुए कहा कि घुसुड़ीधाम कोलकाता का खाटूधाम बन गया है। मंदिर के प्रबंध न्यासी विनोद टिबड़ेवाल ने बताया कि प्रति वर्ष निशान यात्रियों की संख्या बढ़ रही है और इस बार पिछली सारी भीड़ के रिकॉर्ड टूट गए। मेला कमेटी के चेयरमैन नवल सुल्तानिया ने बताया कि फाल्गुन मेला 2019 के दूसरे चरण में मंदिर परिवार की ओर से रजत निशान शोभायात्रा का आयोजन 16 मार्च को घासबागाान मैदान से श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम तक होगा। इसमें मंदिर परिवार के सैकड़ों सदस्य चांदी की ध्वजा के साथ रंग-बिरंगी ध्वजाएं भी बाबा श्याम को अर्पित करेंगे। मुख्य मेला 17-18 मार्च को 41 घंटे व्यापी उत्सव के होगा, जिसमें भजनामृत वर्षा, अखण्ड ज्योति पाठ, बारस धोक आदि कार्यक्रम होंगे। आयोजन के संयुक्त संयोजकों सुरेन्द्र अग्रवाल, किशन कासुका, कपिल अग्रवाल, शिवप्रकाश परसरामपुरिया और वरुण अग्रवाल ने पैदल निशान शोभायात्रा के निर्विघ्न समापन पर हावड़ा सिटी पुलिस और न्यू ऑयरन मार्केट एसोसियेशन सहित सभी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। मंदिर के मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार भुवालका, मंदिर के प्रमुख गायक मनोज बालासिया ने संचालन किया। शंकरलाल टिबड़ेवाल, संजय अग्रवाल, राधेश्याम टिबड़ेवाल, पवन गर्ग, नारायण टिबड़ेवाल, राजेश सिंघानिया, अविनाश अग्रवाल, संजय टिबड़ेवाल, देवेन्द्र कासुका, मुकेश कानोडिय़ा, टिंकू चौधरी, राजेश अग्रवाल, पप्पू जमालपुरिया, अंकुर गोयल, आकाश अग्रवाल, महिला समिति अध्यक्ष मंजू टिबड़ेवाल आदि का सहयोग रहा। कई संस्थाओं ने निशानयात्रियों की सेवा की। घासबागान मैदान में राम सेवा समिति ट्रस्ट, बांधाघाट में मारवाड़ी युवा मंच (हावड़ा शाखा), जीटी रोड में आशुतोष अपार्टमेंट के वाशिंदों, लिलुआ में हनुमान भक्त मण्डल (लिलुआ) और मंदिर में हावड़ा वेलफेयर ट्रस्ट, हरियाणा जागृति संघ (कोलकाता), मानव सेवा समिति (हावड़ा), बाबा ताडक़नाथ सेवा समिति, मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी, सोनी पावर सहित अन्य ने सेवा की। न्यू ऑयरन मार्केट एसोसियेशन, हावड़ा वेलफेयर ट्रस्ट, हरियाणा जागृति संघ (कोलकाता), पवन गर्ग, मानव सेवा समिति (हावड़ा), सोनी पावर (जेनेरेटर सर्विस), मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी आदि संस्थाएं भी सक्रिय रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो