कलकत्ता इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में 96 फिल्में ऑनलाइन प्रदर्शित
कोलकाता

कलकत्ता इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल 2020 में 96 फिल्में ऑनलाइन प्रदर्शित की गईं
गई। तीन दिवसीय कलकत्ता इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल 2020 का ऑनलाइन प्रदर्शन रविवार को संपन्न हुआ। प्रदर्शित 96 फिल्मों में से 21 भारत की हैं और नौ बंगाल की हैं।कमलेश्वर मुखर्जी की '' द हंगर आर्टिस्ट '' जिसने कई अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल के निदेशक शुभंकर मजूमदार ने कबा कि शॉर्ट फिल्म निर्माताओं को भारत में उतना समर्थन या मान्यता नहीं मिलती है, जितनी वे विश्व स्तर पर मिलती है। 70 फीसदी फिल्म फेस्टिवल में छोटी फिल्में नहीं जाती। उन्होंने कहा कि एक इकोसिस्टम बनाना महत्वपूर्ण है जो लघु फिल्म निर्माताओं को आर्थिक सहायता और प्रोत्साहन प्रदान करता है। मजूमदार ने कहा कि फिल्मोत्सव का उद्देश्य युवा और स्वतंत्र फिल्म निर्माताओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच देना है, इसके अलावा उनके लिए एक वित्तीय और तकनीकी सहायता प्रणाली बनाने की कोशिश करना है।उन्होंने कहा कि एक इकोसिस्टम बनाना महत्वपूर्ण है जो लघु फिल्म निर्माताओं को आर्थिक सहायता और प्रोत्साहन प्रदान करता है।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज