scriptकृष्ण जनमाष्टमी के मौके पर मायापुर में लगी भक्तों की भीड़ | A crowd of devotees gathered in Mayapur on the occasion of Krishna Jan | Patrika News

कृष्ण जनमाष्टमी के मौके पर मायापुर में लगी भक्तों की भीड़

locationकोलकाताPublished: Aug 23, 2019 03:48:46 pm

Submitted by:

Vanita Jharkhandi

– विदेश से आए सैकड़ों भक्तगण

कृष्ण जनमाष्टमी के मौके पर मायापुर में लगी भक्तों की भीड़

कृष्ण जनमाष्टमी के मौके पर मायापुर में लगी भक्तों की भीड़

मायापुर . इस्कॉन के मुख्यालय श्रीधाम मायापुर में जन्माष्टमी के मौके पर भक्तों का सैलाब देखा जा रहा है। विदेशी भक्तों का उत्साह भी देखते बन रहा है। 23 अगस्त से शुरू होने वाला तीन दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव को मनाने के लिए यहां रूस, अमरीका, ब्राजील, स्पेन, फ्रांस, चीन, ऑस्ट्रेलिया, पोलैंड, दुबई, अर्जेंटीना समेत 70 देशों के भक्त एकत्रित हुए हैं। इस्कॉन के प्रतिष्ठता और पूरे विश्व में सनातन धर्म के प्रचारक ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी श्रीला प्रभुपद के अर्विभाव दिवस मनाने की तैयारियां चल रही है। 23 अगस्त शाम 7 बजे अधिवास उत्सव होगा। 24 को सुबह मंगल आरती, दर्शन आरती, श्रीमद भागवतम कथा और गुरुकुल के विदेशी भक्त महायज्ञ करेंगे। शाम को संध्या आरती होगी। रात को 10 बजे से राधा माधव के विग्रह का महाभिषेक प्रारम्भ होगा जो 12. 30 बजे रात तक चलेगा। इस अभिषेक के लिए भक्तों ने भव्य आयोजन किया है। 400 से अधिक कलशों से श्रीराधा माधवजी को भेंट किया जाएगा। साथ ही 200 लीटर दूध, 50 किलो देसी घी, 100 किलो शहद, 300 लीटर गंगा जल, 20 लीटर गुलाब जल, 100 लीटर डाब जल, 50 लीटर फलों का जूस और 100 किलो पुष्पों से महाभिषेक की जाएगी। रात 12 बजे महाप्रसाद निवेदन किया जाएगा। जिसमें 108 तरीके के व्यंजन होंगे। सुब्रतदास, इस्कान मायापुर के मीडिया प्रवक्ता ने बताया कि अपने संदेश मे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रमोदी ने जन्माष्टमी के अवसर पर इस्कॉन परिवार के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी है और इस्कॉन के सेवाभाव से विभिन्न क्षेत्रों में कार्य की प्रशंसा की है। विदेशी बच्चे कृष्ण लीलाओं को नृत्य नाटिका के मध्यम से प्रस्तुत करेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो