scriptआग लगने से 7 माह के शिशु सह 3 झुलसे, हालत गंभीर | a hut caught fire, 3 wrere injured | Patrika News

आग लगने से 7 माह के शिशु सह 3 झुलसे, हालत गंभीर

locationकोलकाताPublished: Jan 21, 2019 05:19:35 pm

Submitted by:

Jyoti Dubey

दक्षिण 24 परगना जिले के सोनारपुर के कोस्टल थाना क्षेत्र के सरदारपाड़ा इलाके में मंगलवार की देर रात को एक कच्चे मकान में भयावह आग लग गई। जिससे घर के अंदर सो रहे 3 जने गंभीर रूप से झुलस गए। इसमें 7 महीने का एक बच्चा भी शामिल है। इनकी हालत चिंताजनक है।

Kolkata, West Bengal, India

आग लगने से 7 माह के शिशु सह 3 झुलसे, हालत गंभीर

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना जिले के सोनारपुर के कोस्टल थाना क्षेत्र के सरदारपाड़ा इलाके में मंगलवार की देर रात को एक कच्चे मकान में भयावह आग लग गई। जिससे घर के अंदर सो रहे 3 जने गंभीर रूप से झुलस गए। इसमें 7 महीने का एक बच्चा भी शामिल है। इनकी हालत चिंताजनक है। इनको इलाज के लिए कैनिंग महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार तीनों की हालत नाजुक है। उनके शरीर का लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा पूरी तरह झुलस चुका है। उनके बचने की बहुत कम उम्मीद की जा रही है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार मंगलवार की रात घर के मुखिया शशी सरदार अपनी बहु हेमंती ओरांव और 3 महीने के पोते के साथ घर में सो रहे थे। ठंड का मौसम होने के कारण बच्चे के कमरे में एक बोरसी जला दी थी। स्थानीय लोगों की आशंका है कि संभवत: रात को किसी तरह बोरसी पलट गई और उससे पूरे घर में आग फैल गई। जब तक घर में सो रहे शशी सरदार को आग की तपन का एहसास हुआ तब तक घर का ज्यादातर हिस्सा आग की चपेट में आ चुका था। एक ओर जहां बाहर से उनके पड़ोसी चिल्ला रहे थे और आग को बुझाने का प्रयास कर रहे थे। वहीं चारों तरफ से आग की लपटों में घिरे तीनों धुएं और तपन की वजह से अंदर ही बेहोश हो गए। स्थानीय लोगों ने मिलकर तत्परता के साथ आग को बुझाया और तीनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। उनकी हालत नाजुक होने की वजह से उन्हें देर रात को ही कैनिंग महकमा अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस आग लगने के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है। इस घटना से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो