scriptपद्दोनति का झांसा दे तीन साल से बना रहे थे हवस का शिकार | a lady was raped from 3 years | Patrika News

पद्दोनति का झांसा दे तीन साल से बना रहे थे हवस का शिकार

locationकोलकाताPublished: Dec 25, 2018 05:26:23 pm

Submitted by:

Jyoti Dubey

दक्षिण 24 परगना जिले के फलता थाना क्षेत्र के उस्ति इलाके में पद्दोनति का झांसा देकर आंगनवाड़ी की एक महिला कर्मचारी के साथ पिछले 3 सालों से लगातार बलात्कार करने का मामला सामने आया है। आरोप डायमंड हार्बर के 1 नंबर ब्लॉक के सीडीपीओ कार्यालय में कार्यरत दो सरकारी कर्मचारी आलोक नाइया और चंद्रबाबू पर लगा है।

Kolkata, West Bengal, India

पद्दोनति का झांसा दे तीन साल से बना रहे थे हवस का शिकार

– दो सरकारी कर्मचारियों पर आंगनवाड़ी की महिला कर्मचारी ने लगाया आरोप

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना जिले के फलता थाना क्षेत्र के उस्ति इलाके में पद्दोनति का झांसा देकर आंगनवाड़ी की एक महिला कर्मचारी के साथ पिछले 3 सालों से लगातार बलात्कार करने का मामला सामने आया है। आरोप डायमंड हार्बर के 1 नंबर ब्लॉक के सीडीपीओ कार्यालय में कार्यरत दो सरकारी कर्मचारी आलोक नाइया और चंद्रबाबू पर लगा है। पीडि़ता के अनुसार वह इलाके के कुलेश्वर गांव में स्थित आंगनबाड़ी में खाना बनाने का काम करती है। तीन साल पहले एक सरकारी समारोह के दौरान उसकी मुलाकात आलोक और चंद्रबाबू से हुई थी। मुलाकात के बाद दोनों ने पीडि़ता को पद्दोनति कराने का झांसा दिया था। इसके लिए उन्होंने पीडि़ता से 80 हजार रुपए की मांग की थी। अकेले परिवार का पालन-पोषन कर रही पीडि़ता उनके झांसे में आ गई और उन्हें दो किश्तों में रुपए देने के लिए राजी हो गई। पहली बार में उसने 50 हजार रुपए दिए और फिर बाद में 30 हजार देने की बात कही। उसने बताया कि जब दूसरी बार रुपए देने की बात आई, तो रुपए लेने दोनों उसके घर आए और उसी दौरान उसे कुप्रस्ताव दिए। पीडि़ता ने जब उनके कुप्रस्ताव को ठुकरा दिया, तो दोनों ने उसका बलात्कार किया। यही नहीं, वे पिछले तीन सालों में डरा-धमाका कर पीडि़ता के साथ कई बार कई जगहों पर कुकर्म कर चुके हैं। पीडि़ता जब भी पद्दोनति की बात करती, तो दोनों उसे जान से मारने की धमकी दिया करते थे। आखिरकार पीडि़ता ने इस बारे में अपनी एक सहयोगी को बताया और उसकी सहायता से दोनों कुकर्मियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। जांच में जुटी पुलिस के अनुसार दूसरा आरोपी फरार है। उसकी तलाशी की जा रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो