कोलकाता

नियुक्ति पत्र फिर भी नौकरी नहीं

– हाईकोर्ट में याचिका दायर

कोलकाताDec 15, 2018 / 06:29 pm

Renu Singh

नियुक्ति पत्र फिर भी नौकरी नहीं

 
 

 

कोलकाता स्कूल सर्विस कमीशन से नियुक्तिपत्र मिलने के बावजूद रिजाउल सरकार नामक एक व्यक्ति को नौकरी नहीं मिलने के खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। अपनी याचिका में रिजाउल ने कहा कि 2016 के स्कूल सर्विस कमीशन में उस अंग्रेजी शिक्षक पद की नियुक्ति हुई थी। उसे कमीशन ने नियुक्ति पत्र देकर हेमताबाद आदर्श विद्यालय में अपनी सेवा शुरू करने को कहा था। पर जब रिजाउल विद्यालय पहुंचे तो उन्हें बताया गयाा कि 2006 में ही इस पद पर नियुक्ति हो चुकी है। रिजाउल को ओबीसी के मेधा सूची में 13 वाँ स्थान प्राप्त हुआ था। रिजाउल ने स्कूल सर्विस कमीशन से संपर्क भी साधा था। पर कमीशन ने उसके मामले में कोई कदम नहीं उठाया। इस प्रकार उसे नौकरी नहीं मिल पाई। रिजाउल के वकील ने बताया कि उसके मुवक्किल को अगस्त में ही नियुक्तिपत्र मिल गाया था। मगर बाद में पता चला कि मेधा सूची में 18,19वा स्थान पाने वाले शमीम अख्तर और राबिया खातूून जिन्हें दिसंबर में नियुक्ति-पत्र मिलने के बावजूद नौकरी मिल गई। इस याचिका पर 18 दिसंबर को सुनवाई की जाएगी।

 

Home / Kolkata / नियुक्ति पत्र फिर भी नौकरी नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.