scriptमादक टैबलेट इयाबा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार | A smuggler with alcoholic tablet Ayaba arrested | Patrika News
कोलकाता

मादक टैबलेट इयाबा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

ठहरा था बेनियापुकुर के एक होटल में,असम से लेकर आया था याबा,म्यांमार से मणिपुर के रास्ते आया था कोलकाता
 

कोलकाताNov 05, 2018 / 10:48 pm

Rakesh Mishra

kolkata

मादक टैबलेट इयाबा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

कोलकाता पुलिस की नारकोटिक्स सेल ने नशीले पदार्थ के साथ १ व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम महीबूर रहमान (४५) है। वह असम का रहने वाला है। बेनियापुकुर थानांतर्गत एक होटल में शुक्रवार की रात को छापेमारी कर नारकोटिक्स के अधिकारियों ने रहमान को गिरफ्तार किया। उसके पास से लाखों रुपए मूल्य के नशीले पदार्थ (इयाबा टैबलेट) को जब्त किया गया है। पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि जब्त किए गए नशीले पदार्थ को इयाबा (आईएबीए ) टाबलेट कहा जाता है। ड्रग्स, कोकीन, स्मैक का सेवन करने वाले नशेडिय़ों में इसकी काफी मांग है। दिवाली के मौके पर स्कूल व कॉलेज के छात्रों को इयाबा सप्लाई करने के लिए महीबूर रहमान कोलकाता आया था। उसके पास से करंीब १००० टैबलेट जब्त किए गए हंै। एक टैबलेट की कीमत १५० रुपए है। पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि म्यांमार से इयाबा टैबलेट, मणिपुर के रास्ते कोलकाता लाया गया था। महीबूर रहमान १ नवम्बर को कोलकाता आया था। सरफराज नाम के युवक ने रहमान के नाम पर तिलजला इलाके के एक होटल में ऑनलाइन बुकिंग की थी। रहमान के तार किससे जुड़े हैं, इस संबंध में पुलिस जांच कर रही है।
गौरतलब है कि कोलकाता पुलिस के डीडी विभाग की एआरएस टीम ने गुरूवार शाम को धर्मतल्ला बस स्टैंड में छापेमारी कर १ संग्दिधों को गिरफ्तार किया है। उसका नाम हारनुल रशीद मंडल (५५) है। वह दक्षिण २४ परगना जिले का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से विस्फोटक तैयार करने वाला ५ किलो सल्फर पाउडर (सफेद व पीला रंग का) व अवैध रूप से बने ५ वॉन शुटर पिस्तौल जब्त किया था। इसके पहले एयरपोर्ट से नशीले पदार्थ के तस्करी मामले में एयरपोर्ट थाना ने एक विदेशी महिला को गिरफ्तार किया था।

Home / Kolkata / मादक टैबलेट इयाबा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो