कोलकाता

दमदम हवाईअड्डे से संदिग्ध आंतकी गिरफ्तार

बांग्लादेश का है निवासी, कोलकाता से जाने वाला था दिल्ली, एयरपोर्ट थाने की पुलिस कर रही है पूछताछ

कोलकाताMay 12, 2018 / 09:33 pm

Ashutosh Kumar Singh

कोलकाता
कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस हवाईअड्डे से एक संदिग्ध आंतकी को गिरफ्तार किया गया है। उसका नाम मोहम्मद शोएब हुसैन है। बांग्लादेश निवासी शोएब के पास से उसका पास्पोर्ट और भारत के पते का फर्जी आधारकार्ड जब्त किया गया है। एयरपोर्ट थाने की पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार शोएब शुक्रवार रात फ्लाइट से हवाईअड्डा पहुंचा था। हवाईअड्डे की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों को उसकी गतिविधयों पर संदेह हुआ। जवानों ने उसे रोक लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से दिल्ली का टिकट मिला। सीआईएसएफ के जवानों ने पूछताछ की तो उनका संदेह और गहरा हो गया। फिर शोएब को एयरपोर्ट थाने के हवाले कर दिया गया। एयरपोर्ट थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शोएब के साथ कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। अब तक की पूछताछ के आधार पर पुलिस का अनुमान है कि अाईएसअाईएस से शोएब का संबंध है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में पुलिस को कोई ठोस सबूत नहीं मिला था। शोएब दिल्ली किस उ²ेश्य से जा रहा था। इस बारे में पूछताछ की जा रही है।
———————————————————————–

सालबनी से कारतूस और माओवादी पोस्टर बरामद

– पुलिया के नीचे से सीआरपीएफ के जवानों ने बरामद किया
कोलकाता.

पश्चिम मिदनापुर जिले के सालबनी इलाके में एक पुलिया के नीचे से सीआरपीएफ के जवानों ने शुक्रवार को 8 एमएम पिस्तौल के 13 कारतूस बरामद किए। सुबह रूटीन चेकिंग के दौरान सीआरपीएफ के जवानों को जंगल से गुजरने वाली सडक़ की पुलिया के नीचे मिट्टी खुदी हुई दिखी। जवानों को संदेह हुआ। फिर बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। बम विशेषज्ञों ने मिट्टी खोदी तो एक टिफिन बॉक्स मिला। टिफिन बॉक्स को देख शुरू में आनुमान लगाया गया कि वह बारुदी सुरंग है, लेकिन बॉक्स में 8 एमएम पिस्टल के 8 कारतूस थे। फिर वहां से थोड़ी दूर से और पांच कारतूस तथा माओवादी पोस्टर मिले। सूत्रों के अनुसार सादे रंग के पोस्टर पर लाल रंग के स्याही से सरकार के खिलाफ नारे लिखे हुए हैं। नीचे एन.सी.सी. और सी.पी.ओ.आई. लिखा है। जिला पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है। लोगों का मानना है कि माओवादी फिर जंगलमहल में सक्रिय हो रहे हैं। हालांकि तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेताओं का कहना है कि इलाके में दहशत फैलाने की नीयत से भाजपा समर्थको ने पुलिया के नीचे कारतूस और फर्जी माओवादी पोस्टर रखे थे। जिला भाजपा इकाई ने आरोप को झूठा बताया है। भाजपा नेताओं का कहना है कि उक्त घटना के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

Home / Kolkata / दमदम हवाईअड्डे से संदिग्ध आंतकी गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.