scriptआधी रात को बरुईपुर कचहरी बाजार में भयानक लगी आग, सैकड़ों दुकानें जलकर हुई खाक | A terrible fire broke out in Baruipur Kachari Bazaar in the middle of | Patrika News

आधी रात को बरुईपुर कचहरी बाजार में भयानक लगी आग, सैकड़ों दुकानें जलकर हुई खाक

locationकोलकाताPublished: Aug 05, 2020 08:47:00 pm

Submitted by:

Vanita Jharkhandi

दक्षिण 24 परगना के बड़े बाजारों में एक बाजार में सोमवार की देर रात को आ लग गई।

kolkata west bengal

आधी रात को बरुईपुर कचहरी बाजार में भयानक लगी आग, सैकड़ों दुकानें जलकर हुई खाक,आधी रात को बरुईपुर कचहरी बाजार में भयानक लगी आग, सैकड़ों दुकानें जलकर हुई खाक,आधी रात को बरुईपुर कचहरी बाजार में भयानक लगी आग, सैकड़ों दुकानें जलकर हुई खाक,आधी रात को बरुईपुर कचहरी बाजार में भयानक लगी आग, सैकड़ों दुकानें जलकर हुई खाक,आधी रात को बरुईपुर कचहरी बाजार में भयानक लगी आग, सैकड़ों दुकानें जलकर हुई खाक,आधी रात को बरुईपुर कचहरी बाजार में भयानक लगी आग, सैकड़ों दुकानें जलकर हुई खाक,आधी रात को बरुईपुर कचहरी बाजार में भयानक लगी आग, सैकड़ों दुकानें जलकर हुई खाक,आधी रात को बरुईपुर कचहरी बाजार में भयानक लगी आग, सैकड़ों दुकानें जलकर हुई खाक,आधी रात को बरुईपुर कचहरी बाजार में भयानक लगी आग, सैकड़ों दुकानें जलकर हुई खाक,आधी रात को बरुईपुर कचहरी बाजार में भयानक लगी आग, सैकड़ों दुकानें जलकर हुई खाक


बरुईपुर
दक्षिण 24 परगना के बड़े बाजारों में एक बाजार में सोमवार की देर रात को आ लग गई। बारूईपुर कछारी बाजार में सोमवार देर रात आग लगने की घटना घटी। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आग शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। वही दूसरी ओर यह भी देखा जा रहा है कि प्रमोटिंग की वजह से बाजार में आग तो नहीं लगाई गई है। दमकल व पुलिस दोनोें ही पूरे मामले की जांच कर रही है। इस आग में करोड़ों रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई, लेकिन दमकल के देर से पहुंचने पर आग तेजी से फैलने लगी। करीब एक घंटे बाद बरुईपुर से दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और फिर स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए छह और दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं। स्थानीय लोगों की मदद से दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया लेकिन पानी के संकट से उनके काम में बाधा आई। दूसरी ओर बाजार क्षेत्र घनी आबादी वाला है और कोई पंप सिस्टम नहीं है, इसलिए अग्निशामक पानी के लिए परेशानी हुई हैं। अंत में, उन्होंने बरुईपुर पुलिस स्टेशन के पंप से पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश की। स्थानीय पार्षद गौतम दास के तत्वावधान में कलकत्ता से पानी लाने वाला एक और इंजन आया लेकिन तब तक आग की तीव्रता इतनी बढ़ गई थी कि इसे नियंत्रण में लाने में समय लगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो