शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में ईडी के सामने पेशी के लिए पहुंचे अभिषेक बनर्जी
कोलकाताPublished: Sep 13, 2023 06:35:11 pm
कोलकाता। अभी कल ही टीएमसी सांसद नुसरत जहाँ ईडी कार्यालय में पेशी के लिए पहुंची थी और अब आज टीएमसी के एक और बड़े नेता अभिषेक बनर्जी भी ईडी कार्यालय में उपस्थित होकर ईडी के सवालों का सामना करेंगे।


शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में ईडी के सामने पेशी के लिए पहुंचे अभिषेक बनर्जी
को-ऑर्डिनेशन की बैठक से अलग ईडी दफ्तर पहुंचे अभषेक बनर्जी शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी की ओर से समन मिलने के बाद आज टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ईडी कार्यालय में पेश होंगे। इस बात की जानकारी उन्होंने सोमवार को ही दे दी थी साथ ही उन्होंने यह भी बताया था कि 13 सितम्बर को होने वाली INDIA गठबंधन की को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में भी वो शामिल नहीं होंगे।