scriptएक साल बाद हत्थे चढ़ा 50 करोड़ की ठगी का आरोपी | Accused of fraud of 50 crores arrest after one year | Patrika News

एक साल बाद हत्थे चढ़ा 50 करोड़ की ठगी का आरोपी

locationकोलकाताPublished: Sep 22, 2019 10:59:10 pm

Submitted by:

Nirmal Mishra

एक साल बाद हत्थे चढ़ा 50 करोड़ की ठगी का आरोपी

एक साल बाद हत्थे चढ़ा 50 करोड़ की ठगी का आरोपी

एक साल बाद हत्थे चढ़ा 50 करोड़ की ठगी का आरोपी

एक साल बाद हत्थे चढ़ा 50 करोड़ की ठगी का आरोपी

– मोबाइल टॉवर के नाम पर की दर्जनों से की थी धोखाधड़ी

कोलकाता
विघाननगर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने एक मोबाइल कंपनी के टॉवर लगाने के लिए ऋण दिलाने के नाम पर ५० करोड़ की ठगी के मूल आरोपी पकंज दास को गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी पर्णश्री थाना इलाके से शनिवार की रात को की गई है। इस मामले में पहले ही 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार पकंज को विधाननगर अदालत में पेश किया गया। गिरफ्तारी मोबाइल कंपनी की ओर से विधाननगर साइबर क्राइम थाने में अगस्त 2018 में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर हुई है। शिकायत के बाद जांच में उतरी साइबर क्राइम पुलिस को सुराग मिला कि सॉल्टलेक इलाके में पंकज दास ने मल्टी स्टेट क्रडिट को ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड नामक कंपनी खोल रखी थी। वह खुद को कंपनी का चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर बताता था। कंपनी के कई जगहों पर कार्यालय थे। पुलिस ने साल्टलेक कार्यालय में छापामारी करके 12 लोगों को गिरफ्तार किया था। उन्हीं से मिली जानकारी के अनुसार पकंज की तलाश की जा रही थी। शिकायत सामने आने के बाद से वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो