scriptacharya mahapragya birthcenetenary ocassion : आचार्य महाप्रज्ञ जन्म शताब्दी वर्षारंभ पर मंगल पाठ, शपथ ग्रहण समारोह | acharya mahapragya birthcenetenary ocassion | Patrika News
कोलकाता

acharya mahapragya birthcenetenary ocassion : आचार्य महाप्रज्ञ जन्म शताब्दी वर्षारंभ पर मंगल पाठ, शपथ ग्रहण समारोह

acharya mahapragya birthcenetenary ocassion _साध्वी स्वर्ण रेखा के सान्निध्य में महासभा भवन में आयोजन—-साध्वी ने मंगल पाठ सुनाया

कोलकाताJun 30, 2019 / 09:32 pm

Shishir Sharan Rahi

kolkata

acharya mahapragya birthcenetenary ocassion : आचार्य महाप्रज्ञ जन्म शताब्दी वर्षारंभ पर मंगल पाठ, शपथ ग्रहण समारोह

कोलकाता. तेरापंथ धर्मसंघ के दशमाधिशास्ता आचार्य महाप्रज्ञ के जन्म शताब्दी वर्ष के आरंभ के मौके पर रविवार को तेरापंथ युवक परिषद कोलकाता, टॉलीगंज का सामूहिक शपथ ग्रहण समारोह साध्वी स्वर्ण रेखा के सान्निध्य में महासभा भवन में हुआ। मंगलाचरण कोलकाता महिला मंडल, अध्यक्षीय वक्तव्य बुधमल लूनिया (अध्यक्ष), समारोह अध्यक्ष कैलाशचंद गोयल, मुख्य न्यासी कोलकाता सभा भंवरलाल बैद, मुख्य वक्ता मधु दुगड़ थी। साउथ कोलकाता सभाध्यक्ष विजय सिंह चोरडिय़ा, उत्तर हावड़ा सभा के अध्यक्ष जतनलाल पारख , दक्षिण हावड़ा सभा मंत्री बसंत पटवारी, पूर्वांचल सभाध्यक्ष संजयसिंघी, कोलकाता महिला मंडल से बसंती बोहरा अध्यक्ष, टॉलीगंज सभाध्यक्ष माणकचंद डागा, तेयुप साउथ कोलकाता अरविंद डागा, संयोजक अजय भंसाली कोलकाता सभा मंत्री आदि मौजूद थे। आचार्य महाप्रज्ञ जन्म शताब्दी शुभारम्भ अवसर पर आयोजित प्रज्ञा रैली में तेरापंथ युवक परिषद टॉलीगंज ने जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा टॉलीगंज, तेरापंथी महिला मंडल टॉलीगंज के साथ संयुक्त रूप में अपनी सम्भागिता दर्ज कराई। तेरापंथ युवक परिषद-कोलकाता/टॉलीगंज की ओर से कोलकाता सभा के निर्देशन में महासभा में आयोजित कार्यक्रम में नींबू, शिकंजी लस्सी, छाछ श्रावक-श्राविकाओं, बच्चों को वितरित किया गया। तेयुप कोलकाता के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जीतेन्द्र कुण्डलिया, तेयुप टॉलीगंज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुमित कोठारी को अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नवीन बेंगाणी, आभा तेयुप सदस्य पंकज दुधोरिया, अनंत बागरेचा, सुनील दुगड़, अजय पींचा, मनीष सेठिया, विकास श्यामसुखा ने शपथ दिलाई। साध्वी ने दोनों अध्यक्षों को मंगल पाठ सुनाया। दोनों परिषदों के कार्यकारिणी समिति, कार्य समिति के सदस्यों को नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने शपथ दिलाई। परिषद से प्रदीप नौलखा, अजय आनंद पुगलिया, एवं विनय सेठिया उपस्थित थे। तेरापंथ युवक परिषद कोलकाता, टॉलीगंज के सदस्य काफी संख्या में उपस्थित थे।
—2019-20 कार्यकारिणी समिति में अध्यक्ष सुमित कोठारी, निवर्तमान अध्यक्ष अनंत बागरेचा, उपाध्यक्ष 1 दीपक बोथरा, उपाध्यक्ष 2 ऋषभ नाहटा, मंत्री अरिहंत घोड़ावत, सह-मंत्री 1 हर्ष डागा, सह-मंत्री 2 आनंद हीरावत, कोषाध्यक्ष अनुज बागरेचा, संगठन मंत्री संदीप कोठारी को शामिल किया गया
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो