कोलकाता में ट्रैफिक नियम नहीं मानने वाले सैकड़ों वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई
- कोलकाता में ट्रैफिक पुलिस ने नियम नहीं मानने वाले सैकड़ों वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई

कोलकाता
कोलकाता में ट्रैफिक पुलिस ने नियम नहीं मानने वाले सैकड़ों वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। बुधवार सुबह यह जानकारी कोलकाता ट्रैफिक विभाग के उपायुक्त आईपीएस रूपेश कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में ट्रैफिक पुलिस ने नाका चेकिंग अभियान चलाया था। इस दौरान 326 चालकों के खिलाफ नियम नहीं मानने की वजह से मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा नशे में धुत होकर वाहन चलाने वाले 26 लोगों को भी दंडित किया गया है। दरअसल पिछले कई दिनों से कोलकाता में ट्रैफिक पुलिस मैराथन छापेमारी अभियान चला रही है ताकि शहर में दुर्घटनाएं कम से कम हों। इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के काम में वाहन चालकों को भी लगाया जा रहा है ताकि वह पूरी प्रणाली को समझ सकें। इससे न केवल सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने में मदद मिलेगी बल्कि दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।
दरअसल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की महत्वकांक्षी परियोजना "सेफ ड्राइव सेव लाइफ" के तहत शून्य दुर्घटना पूरा करने के लक्ष्य के साथ राज्य प्रशासन आगे बढ़ रहा है। इसलिए तमाम कदम सुरक्षित यातायात के लिए उठाए जा रहे हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज