scriptकार्रवाई- एसटीएफ को मिली कामयाबी | Action - STF Success Possible | Patrika News

कार्रवाई- एसटीएफ को मिली कामयाबी

locationकोलकाताPublished: Apr 19, 2019 10:52:59 pm

Submitted by:

Rakesh Mishra

 
सियालदह स्टेशन से २.५ लाख के जाली नोटों के साथ एक गिरफ्तार

kolkata news

कार्रवाई- एसटीएफ को मिली कामयाबी

कोलकाता
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के सियालदह स्टेशन से स्पेशल टाक्स फोर्स (एसटीएफ) ने ढाई लाख के जाली नोट के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसका नाम शाहाबुल शेख (३०) है। वह मालदा जिले के कालियाचक थाना इलाके के कल्टीपुर गांव का बाङ्क्षसदा है। उसे गुरुवार की रात १०.४० बजे के करीब सियालदह स्टेशन इलाके से गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से २००० के १२५ जाली नोट बरामद हुऐ हैं। एसटीएफ को जाली नोटों की खेप कोलकाता पहुंचने की सूचना मिली थी। एसटीएफ की टीम इलाके में मौजूद थी। आरोपी को चिन्हित करने के बाद छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इसके पहले एसटीएफ ने १० मार्च को चांदनी चौक इलाके से ८ लाख के जाली नोट के साथ २ जने को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए आरोपी मालदह जिले के रहने वाले थे। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जाली नोटों को खपाने के उद्देश्य से नोट तस्कर जाली नोटों की खेप लेकर कोलकाता पहुंच रहे हैं। लेकिन पुलिस सक्रियता के वजह से वे अपने योजना में कामयाब नहीं हो रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो