scriptयातायात नियमों को तोडऩे वालों पर होगी कार्रवाई | Action will be taken against those who break the traffic rules | Patrika News

यातायात नियमों को तोडऩे वालों पर होगी कार्रवाई

locationकोलकाताPublished: Mar 13, 2020 06:06:03 pm

Submitted by:

Vanita Jharkhandi

– अवैध अतिक्रमण, पार्किंग के खिलाफ सख्त हुआ प्रशासन- बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों पर चलेगा कानून का डंडा

यातायात नियमों को तोडऩे वालों पर होगी कार्रवाई

यातायात नियमों को तोडऩे वालों पर होगी कार्रवाई

हुगली
चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के कमिश्नर डॉक्टर हुमायूं कबीर के निर्देश पर यातायात नियमों को तोडऩे वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती बरतने का मूड बना लिया है। इसी क्रम में गुरुवार को चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के यातायात विभाग के ट्रैफिक एसीपी वन रियाज अहमद खान के नेतृत्व वाली पुलिस ने चंदननगर के ज्योति मोड़ से लेकर मानकुंडू तक अभियान चलाया जिसमें अवैध पार्किंग, अतिक्रमण, सडक़ किनारे अवैध रूप से सामग्री रखी गई है। भवन निर्माण की सामग्री ईंट,स्टोन चिप बालू इत्यादि को हटवाकर रास्ते को खाली करवाया गया। गुरुवार सुबह से दोपहर तक अभियान चला। पुलिस के इस कदम की स्थानीय लोगों ने सराहना की। एसीपी वन रियाज अहमद खान ने बताया कि अवैध अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। खास करके पूलकार, बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों, बिना पार्किंग के ऑटो, टोटो सार्वजनिक जगहों पर खड़ा करके जाम की समस्या उत्पन्न करने वालों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो