तीन सप्ताह बाद जिंदगी की जंग हार गईं अभिनेत्री एंड्रिला
कोलकाताPublished: Nov 20, 2022 10:51:48 pm
मस्तिष्क आघात के कारण करीब तीन सप्ताह तक जिंदगी की जंग लडऩे के बाद टॉलीवुड और टीवी अभिनेत्री एंड्रिला शर्मा का महज 24 साल की उम्र में हावड़ा के निजी अस्पताल में रविवार को निधन हो गया। परिवार में उनके माता-पिता हैं।


तीन सप्ताह बाद जिंदगी की जंग हार गईं अभिनेत्री एंड्रिला
तमाम प्रशंसकों की उम्मीदों को लगा झटका
हावड़ा. मस्तिष्क आघात के कारण करीब तीन सप्ताह तक जिंदगी की जंग लडऩे के बाद टॉलीवुड और टीवी अभिनेत्री एंड्रिला शर्मा का महज 24 साल की उम्र में हावड़ा के निजी अस्पताल में रविवार को निधन हो गया। परिवार में उनके माता-पिता हैं।
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक अभिनेत्री ने दोपहर 12 बजकर 59 मिनट पर आखिरी सांस ली। गत 1 नवंबर को ब्रेन स्ट्रोक होने पर एंड्रिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे कोमा में चली गई। उन्हें वेंटिलेशन पर रखा गया। गत 14 नवंबर से बार-बार दिल का दौरा पडऩे से उनकी शारीरिक स्थिति बिगड़ती गई। शनिवार रात और रविवार सुबह फिर दिल का दौरा पडऩे के बाद उनकी सांस थम गई। इसके साथ ही उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे तमाम प्रशंसकों और इंडस्ट्री के लोगों की उम्मीदों को करारा झटका लगा। डॉक्टरों ने बताया कि एंड्रिला को ब्रेन हैमरेज हुआ था।
--
कैंसर को दी थी मात
महज 24 साल की उम्र में एंड्रिला शर्मा का इस तरह से दुनिया से चले जाना हर किसी को हैरान कर रहा है। अपने छोटे से जीवन में एंड्रिला ने दो बार कैंसर को मात देते हुए 2015 में पर्दे पर वापसी की थी। एंड्रिला इविंग सारकोमा से पीडि़त थीं, यह एक दुर्लभ प्रकार का कैंसर है जो हड्डियों में या हड्डियों के आसपास के कोमल ऊतकों में होता है। सर्जरी और कीमोरैडिएशन से उनका इलाज किया गया था। एंड्रिला शर्मा का पैतृक आवास मुर्शिदाबाद के बहरमपुर के इंद्रप्रस्थ इलाके में था। पिता पेशे से डॉक्टर हैं।
--
सीएम समेत अन्य ने जताया शोक
एंड्रिला के निधन से टॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई। तमाम अभिनेता और अभिनेत्रियों ने उनके निधन पर शोक जताया है। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि अभिनेत्री को फिल्मों और धारावाहिकों में विभिन्न पात्रों के चित्रण के लिए हमेशा याद किया जाएगा। मैं युवा अभिनेत्री के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करती हूं। उन्हें बहुत कुछ करना था। खतरनाक बीमारी के खिलाफ लड़ाई लडऩे की उनकी अदम्य भावना हमेशा के लिए एक मिसाल कायम करेगी। उनकी दुखद मौत टेलीविजन उद्योग के लिए एक बड़ी क्षति है।
--
अभिनय की छोड़ी छाप
टेलीविजन जगत की एक जाना-पहचाना चेहरा एंड्रिला ने जियो काठी, झुमुर और जीवन ज्योति जैसे टेलीविजन धारावाहिकों में अभिनय के जरिए अपनी विशेष पहचान बनाई थी। उन्होंने कुछ फिल्मों में भी अभिनय किया है। पश्चिम बंगाल सरकार ने उन्हें इस साल उत्कृष्ट टेली सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया था। उनके निधन से अभिनय जगत को क्षति पहुंची है।