scriptएडमस विश्वविद्यालय ने मनाया तीसरा दीक्षांत समारोह | Adams University celebrates its third convocation | Patrika News

एडमस विश्वविद्यालय ने मनाया तीसरा दीक्षांत समारोह

locationकोलकाताPublished: Jan 24, 2020 04:49:20 pm

Submitted by:

Renu Singh

– विद्यार्थियों को डिग्रियां दीं

एडमस विश्वविद्यालय ने मनाया तीसरा दीक्षांत समारोह

एडमस विश्वविद्यालय ने मनाया तीसरा दीक्षांत समारोह

कोलकाता

एडमस यूनिवर्सिटी का तीसरा दीक्षांत समारोह बुधवार को यूनिवर्सिटी हॉल में मनाया गया। इस अवसर पर स्नातक के 243 और स्नातकोत्तर के 63 छात्रों ने अपनी डिग्री प्राप्त की। इसके अलावा 50 स्कूल ऑफ फार्मासिटीकल टेक्नोलॉजी के छात्रों को डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। दीक्षांत समारोह में रूमा आचार्य को डी.एससी की मानक उपाधि दी गई। मुख्य अतिथि व युवा उद्यमी अर्जुन मल्होत्रा उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि अर्जुन मल्होत्रा ने छात्र जीवन के अनुभव को बताया कि आप एक साक्षात्कार के लिए जाते हैं या एक परीक्षा का उत्तर लिखते हैं, आपको बनाने की आवश्यकता है कि आपके पास इसे करने का एक अलग और अधिक प्रभावी तरीका क्या है। प्रत्येक व्यक्ति अद्वितीय है। आप अलग हैं, यह सोचे की आप ही कर सकते हैं यह। एडमस यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति प्रोफेसर समित राय ने संस्थान के गतिविधियों की जानकारी दी। एडमस यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर मधुसूदन चक्रवर्ती ने सभी आमंत्रित अतिथियों, छात्रों और उनके माता-पिता, शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो