scriptMID-DAY-MEAL: मिड-डे-मील में नमक-भात के बाद शाम ढलते-ढलते स्कूल में आई अंडे की पेटियां | after salt-rice in mid-day-meal now egg-rice at hooghly | Patrika News

MID-DAY-MEAL: मिड-डे-मील में नमक-भात के बाद शाम ढलते-ढलते स्कूल में आई अंडे की पेटियां

locationकोलकाताPublished: Aug 20, 2019 10:46:07 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

मामले में 2 शिक्षिकाएं निलंबित — अभिभावकों ने किया स्कूल के समक्ष किया जमकर विरोध प्रदर्शन—राज्य सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने किया स्कूल का निरीक्षण, जांच का दिया भरोसा

kolkata

MID-DAY-MEAL: मिड-डे-मील में नमक-भात के बाद शाम ढलते-ढलते स्कूल में आई अंडे की पेटियां

हुगली. जिले के 2 स्कूलों में सोमवार को मिड-डे-मील में बच्चों को नमक-भात परोसने के खुलासे के बाद मंगलवार शाम ढलते-ढलते स्कूल में अंडे की पेटियां आ गई। 2 शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया गया। बिफरे अभिभावकों ने स्कूल के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। दिन भर राजनीतिक सरगर्मियां तेज रहीं। आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी रहा।हुगली की सांसद लॉकेट चटर्जी के औचक दौरे के दौरान मिड-डे-मील में भ्रष्टाचार की तस्वीर सोमवार को सामने आई थी। मंगलवार को अभिभावकों ने स्कूल गेट के सामने घटना की निंदा की।अभिभावकों के प्रदर्शन में बाउल संगीत के संगीतकार स्वपन दत्त भी शामिल थे। उनके साथ दुर्व्यवहार के आरोप सामने आए।शाम ढलते-ढलते स्कूल में अंडे की पेटियां आनी शुरू हो गई हालांकि यह साफ नहीं हो पाया की पेटियां किसने भेजीं। स्कूल प्रबंधक ने बताया कि अब छात्र-छात्राओं को अंडा-भात दिया जाएगा।इधर, प्रदर्शनकारी अभिभावकों ने स्कूल में बुनियादी सुविधाओं के अभाव का उल्लेख कर आरोप लगाया कि स्कूल में न तो कक्षाएं व्यवस्थित हैं, न ही मध्यान्ह भोजन ठीक है। स्कूल अधिकारियों ने इसका कोई जवाब नहीं दिया। इधर राज्य सरकार की तरफ से एक प्रतिनिधिमंडल ने स्कूल का निरीक्षण किया और मामले की गंभीरता से जांच का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल ने विद्यालय निरीक्षण के बाद विद्यालय परिचालन कमेटी के सदस्यों की जमकर क्लास ली। स्कूल प्रबंधन कमेटी अध्यक्ष गौरीकांत मुखर्जी मंगलवार को विवादों में घिरे रहे। स्कूल की शिक्षिकाओं ने गौरीकांत को घेरकर जवाबदेही की मांग की। वहीं पूर्व टीआईसी (टीचर्स इंचार्ज) व वर्तमान उत्तरपाड़ा मखला हाई स्कूल की प्रधान शिक्षिका सुमिता कुसारी व टीआईसी के तौर पर मनोनीत पूर्वा मुखर्जी को निलंबित कर दिया गया। इनपर अनियमितता बरतने का आरोप लगा है। गौरीकान्त ने मिड-डे-मील बंद होने के पीछे स्कूल की शिक्षिकाओं को जिम्मेवार ठहराया। स्कूल की हेड मिस्ट्रेस का अन्य स्कूल में तबादला हो गया है। वहां पर मैनेजिंग कमेटी ने एक नया टीचर इंचार्ज नियुक्त किया। नए टीआईसी को स्कूल की चार शिक्षिकाओं ने टीचर इंचार्ज मानने से साफ इनकार कर दिया। डीएम और डीआई को पत्र लिख कर टीचर इंचार्ज का विरोध किया।

ट्रेंडिंग वीडियो