कोलकाताPublished: Dec 29, 2022 06:55:27 pm
Ram Naresh Gautam
कोलकाता. कोलकाता में दिनोंदिन वायु और ध्वनि प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। कुछ ही दिनों में हालात और खराब हो जाएंगे। शहर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सबुज मंच नामक संस्था ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चिट्ठी लिखी है। मंच ने कहा कि प्रदूषण को लेकर सरकार आवश्यक कदम उठाए। कोलकाता में भी अब हर दिन प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। पर्यावरणविदों का मानना है कि आने वाले सप्ताह में वायु और ध्वनि प्रदूषण के सबसे खराब स्तर पर पहुंचने की संभावना है। अनुमान है कि लोग नए साल का जश्न मनाएंगे, जिसमें खूब पटाखे छोड़े जाएंगे।