पश्चिम बंगाल सरकार की नई लॉकडाउन तिथियों पर नहीं उड़ेगे विमान
पश्चिम बंगाल सरकार ने महामारी कोरोना से बचाव के लिए 31 अगस्त तक किए गए लॉकडाउन के दौरान संपूर्ण लॉकडाउन की तिथियों में लगातार तीसरी बार बदलाव किया है…
पश्चिम बंगाल सरकार की नई लॉकडाउन तिथियों पर नहीं उड़ेगे विमान
कोलकाता पश्चिम बंगाल सरकार ने महामारी कोरोना से बचाव के लिए 31 अगस्त तक किए गए लॉकडाउन के दौरान संपूर्ण लॉकडाउन की तिथियों में लगातार तीसरी बार बदलाव किया है। उसी के मुताबिक एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने विमानों का संचालन रद रखने का निर्णय लिया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से मंगलवार को जारी बयान में यह जानकारी दी गई है। दरअसल पश्चिम बंगाल सरकार ने एक दिन पहले ही लॉकडाउन की तिथियों में बदलाव करते हुए 5, 8, 20, 21, 27, 28 और 31 अगस्त को संपूर्ण लॉक डाउन करने का निर्णय लिया है। पहले 20 और 21 अगस्त की जगह 23 और 24 अगस्त को लॉक डाउन की घोषणा की गई थी। उसी के मुताबिक पहले ही बयान जारी कर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने साफ कर दिया था कि राज्य सरकार की ओर से घोषित तिथियों पर विमानों का संचालन नहीं होगा। लेकिन अब 23 और 24 अगस्त को हटाकर उसकी जगह पर 20 और 21 अगस्त को संपूर्ण लॉक डाउन करने का निर्णय लिया गया है तो उसी के मुताबिक एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बयान जारी कर कह दिया है कि राज्य सरकार की ओर से घोषित तिथि पर विमानों का संचालन नहीं होगा। इससे संबंधित ट्वीट भी कोलकाता एयरपोर्ट की ओर से किया गया है।
Hindi News / Kolkata / पश्चिम बंगाल सरकार की नई लॉकडाउन तिथियों पर नहीं उड़ेगे विमान