scriptपश्चिम बंगाल सरकार की नई लॉकडाउन तिथियों पर नहीं उड़ेगे विमान | Aircraft will not fly on new lockdown dates of West Bengal government | Patrika News
कोलकाता

पश्चिम बंगाल सरकार की नई लॉकडाउन तिथियों पर नहीं उड़ेगे विमान

पश्चिम बंगाल सरकार ने महामारी कोरोना से बचाव के लिए 31 अगस्त तक किए गए लॉकडाउन के दौरान संपूर्ण लॉकडाउन की तिथियों में लगातार तीसरी बार बदलाव किया है…

कोलकाताAug 05, 2020 / 12:58 am

Ashutosh Kumar Singh

पश्चिम बंगाल सरकार की नई लॉकडाउन तिथियों पर नहीं उड़ेगे विमान

पश्चिम बंगाल सरकार की नई लॉकडाउन तिथियों पर नहीं उड़ेगे विमान

कोलकाता

पश्चिम बंगाल सरकार ने महामारी कोरोना से बचाव के लिए 31 अगस्त तक किए गए लॉकडाउन के दौरान संपूर्ण लॉकडाउन की तिथियों में लगातार तीसरी बार बदलाव किया है। उसी के मुताबिक एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने विमानों का संचालन रद रखने का निर्णय लिया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से मंगलवार को जारी बयान में यह जानकारी दी गई है। दरअसल पश्चिम बंगाल सरकार ने एक दिन पहले ही लॉकडाउन की तिथियों में बदलाव करते हुए 5, 8, 20, 21, 27, 28 और 31 अगस्त को संपूर्ण लॉक डाउन करने का निर्णय लिया है। पहले 20 और 21 अगस्त की जगह 23 और 24 अगस्त को लॉक डाउन की घोषणा की गई थी। उसी के मुताबिक पहले ही बयान जारी कर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने साफ कर दिया था कि राज्य सरकार की ओर से घोषित तिथियों पर विमानों का संचालन नहीं होगा। लेकिन अब 23 और 24 अगस्त को हटाकर उसकी जगह पर 20 और 21 अगस्त को संपूर्ण लॉक डाउन करने का निर्णय लिया गया है तो उसी के मुताबिक एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बयान जारी कर कह दिया है कि राज्य सरकार की ओर से घोषित तिथि पर विमानों का संचालन नहीं होगा। इससे संबंधित ट्वीट भी कोलकाता एयरपोर्ट की ओर से किया गया है।

Hindi News / Kolkata / पश्चिम बंगाल सरकार की नई लॉकडाउन तिथियों पर नहीं उड़ेगे विमान

ट्रेंडिंग वीडियो