कोलकाता

एयरपोर्ट: रनवे के पास लगी आग

– उतर रहा था विमान, कोई हताहत नहीं

कोलकाताMay 02, 2018 / 08:32 pm

VANITAI JHARKHAND

– पक्षियों को उड़ाने के लिए की गई आतिशबाजी से सूखी घास में आग लग गई
– आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है
कोलकाता . नेताजी सुभाष चन्द्र बोस अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे के निकट सूखी हुई घास में बुधवार को आग लग गई। ठीक उसी समय एक विमान उतर रहा था। विमान सुरक्षित उतर गया। आग को दमकल ने तुरन्त ही बुझा दिया। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली। सूत्रों के अनुसार बुधवार दोपहर 1 बजकर 35 मिनट के करीब 12 नम्बर वॉच टावर के पास सूखी हुई घास को काटकर रखा था जिसमें आग लग गई। सूत्रों के अनुसार पक्षियों को उड़ाने के लिए की गई आतिशबाजी से सूखी घास में आग लग गई। एयरपोर्ट पर मौजूद दमकल पहुंची और आग को काबू में कर लिया। इस आग की वजह से उड़ान सेवा किसी भी तरह से प्रभावित नहीं हुई और न ही किसी के हताहत होने की सूचना है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

जहरीली शराब पीकर 1 की मौत, व्यवसायी फरार

– स्थानीय लोगों ने पुलिस को देखकर विरोध किया प्रदर्शन

बहरमपुर . बहरमपुर थाना इलाके के बानजेटिया इलाके में जहरीली शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौत के बाद ही अवैध रूप से शराब बेचने वाला व्यवसायी फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंची पुलिस को घेर कर विरोध जताया। सूत्रों के अनुसार मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति की मौत शराब पीने के बाद हो गई। इससे घबराकर शराब का कारोबार करने वाला भाग खड़ा हुआ। स्थानीय लोगों ने पुलिस को देखकर विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि बार-बार कहने पर भी अवैध रूप से शराब कारोबार को बन्द नहीं किया। इसकी वजह से ही व्यक्ति की मौत हुई। पुलिस ने आश्वासन दिया कि आरोपी व्यक्ति को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उसके बाद स्थिति नियन्त्रण में आई।

 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.