scriptएयरपोर्ट- बैगेज जांच में मिलेगी सहूलियत | Airport - Baggage investigation will be helpful | Patrika News

एयरपोर्ट- बैगेज जांच में मिलेगी सहूलियत

locationकोलकाताPublished: Feb 13, 2020 04:00:09 pm

Submitted by:

Vanita Jharkhandi

– अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल में इन लाइन बैगेज सिस्टम का तीसरा पोर्टर शुरू
– मार्च तक घरेलू टर्मिनल में नई जांच तकनीक लागू करने की तैयारी- यात्री सुविधा में बढ़ोतरी

एयरपोर्ट- बैगेज जांच में मिलेगी सहूलियत

एयरपोर्ट- बैगेज जांच में मिलेगी सहूलियत

 

कोलकाता
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों को सहूलियत देने के लिए इन लाइन बैगेज सिस्टम चालू किया जा रहा है। यात्रियों के बैगेज की जांच के लिए अन्तरराष्ट्रीय टर्मिनल में दो पोर्टर चालू हैं। तीसरस बुधवार की रात से शुरू हो जाएगा। एयरपोर्ट प्रबंधन इस महीने के अन्त या मार्च की शुरूआत में घरेलू टर्मिनल में भी नई तकनीक से जांच शुरू करने की तैयारी में है।

एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार हवाई अड्डे पर यात्रियों की बढ़ती संख्या बढ़ रही है। उनके बैगेज की जांच एक्सरे मशीन से करने पर अधिक समय लग रहा था। इन लाइन स्क्रीनिंग मशीन से जांच का काम काम आसान होगा। नई जांच तकनीक के अंतर्गत मशीन में कई सेंसर लगे हैं जो बैगेज में संदिग्ध वस्तु होने पर सुरक्षा कर्मियों, सीआईएसएफ व कस्टम्स विभाग को सतर्क कर देंगे।
एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फिलहाल नई जांच तकनीक ट्रायल रन पर है। प्रणाली सफल हुई तो एक्सरे जांच मशीनों को आगमन क्षेत्र में स्टेंड बाई के तौर पर रखा जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो