scriptराज्य में 42 में से 42 सीटें जीतेगी तृणमूल कांग्रेस–सुदीप | ALL india marwari sammelan organised sidhi baat | Patrika News

राज्य में 42 में से 42 सीटें जीतेगी तृणमूल कांग्रेस–सुदीप

locationकोलकाताPublished: May 16, 2019 01:17:26 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन, पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी के राजनैतिक चेतना कार्यक्रम आयोजित सीधी बात

kolkata

राज्य में 42 में से 42 सीटें जीतेगी तृणमूल कांग्रेस–सुदीप

कोलकाता. प्रधानमंत्री मोदी के नोटबंदी एवं जीएसटी जैसी गरीब—विरोधी नीतियों, जिनसे आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा तथा तानाशाही रवैयों के कारण आम जनमानस में भाजपा के प्रति आक्रोश है और उसका खामियाजा भाजपा को पूरे देश में उठाना पड़ेगा। ऐसा मानना है उत्तर कोलकाता क्षेत्र के सांसद एवं प्रत्याशी सुदीप बंद्योपाघ्याय का। अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन एवं पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी के राजनैतिक चेतना कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित सीधी बात में सम्मेलन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, लेखक—पत्रकार एवं समाजचिंतक सीताराम शर्मा के प्रश्नों का उत्तर देते हुए सांसद ने ये विचार व्यक्त किए। सुदीप ने कहा कि मोदी की कोई लहर नहीं है और पश्चिम बंगाल में तृणमूल बयालिस की बयालिस सीटें जीतेगी। सीताराम द्वारा यह पूछे जाने पर कि उत्तर कोलकाता लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से उनका सबसे बड़ा
प्रतिद्वंद्वी कौन है, सांसद ने कहा कि गर्मी और धूप। उन्होंने कहा कि 20 से अधिक उम्मीदवार चुनाव में हैं, उन्हें बैलेट बॉक्स पर नम्बर वन स्थान मिला है और परिणाम भी ऐसे ही आयेंगे। शर्मा के हिन्दी भाषियों से सम्बंधित एक प्रश्न के उत्तर में सांसद ने कहा कि कोई भी प्रत्याशी जो हिन्दीभाषियों से अपने को अलग रखना चाहेगा, उसका डूबना निश्चितहै। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता जी ने हिन्दी सेल सहित हिन्दी भाषियों केलिए कई कार्यक्रम रखे—बनाये हैं जिनपर गंभीरता से विचार एवं कार्य होगा। सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सराफ ने अपने स्वागत—वक्तव्य में बंद्योपाध्याय को शुभकामना देते हुए, कहा कि सम्मेलन किसी राजनैतिक दलविशेष का समर्थन नहीं करता लेकिन समाज में राजनैतिक चेतना एवं अधिकाधिक मतदान को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न उपायों से प्रयास करता है। लोक सभा चुनाव को लोकतंत्र का महापर्व बताते हुए उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से शत—प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने का आह्वान किया। धन्यवाद—ज्ञापन करते हुए पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न नगरों की शाखा राजनैतिक चेतना के लिए प्रयासरत हैं। सम्मेलन के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्रियों ने संजय हरलालका एवं दामोदर प्रसाद बिदावतका ने सांसद एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। तृणमूल विधायक—पार्षदों सहित सम्मेलन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीरामअवतार पोद्दार, महामंत्री श्रीगोपाल झुनझुनवाला, कोषाध्यक्ष कैलाशपति तोदी, आत्माराम सोन्थलिया, शिव कुमार गुजरवासिया, दिनेश कुमार जैन, सुशील ओझा, राजेश पोद्दार, राजेश जैन, विजय कुमार वर्मा, ओमप्रकाशपोद्दार, राजकुमार व्यास, राजकुमार अग्रवाल, ओमप्रकाश शर्मा, देवकी नंदनधुलिया, सुरेन्द्र शर्मा, राजकुमार शर्मा, काशी प्रसाद धेलिया, संजय शर्मा, पवन कुमार जालान, सीताराम शर्मा, प्रेमचंद सुरेलिया, सतीश आर्या, संजीव कुमारकेडिया, राधाकृष्ण सफ्फड़, इन्द्रचन्द महरीवाल, बी. मारोठिया, के.के.सिंघानिया, वेद प्रकाश जोशी, सिद्धांत जोशी, कमल कुमार सरावगी, रतन कुमार अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो